बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे अभिनीत मूवी ‘फोबिया’ का ट्रेलर जारी हो गया है। मूवी में राधिका ने एक डरी हुई लड़की की भूमिका अदा की है। मूवी में राधिका आप्टे के किरदार का नाम महक है, जो अगोराफोबिया से पीड़ित है। महक को हर एक चीज से डर लगता है। वह डर की वजह से अपने घर से बाहर भी नहीं निकल पाती है।

Read Also: राधिका आप्टे का अब तक का सबसे Hot फोटो शूट

राधिका ने ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बताया कि यह भावनात्मक और शारीरिक तौर पर अब तक की सबसे ज्यादा तनावपूर्ण मूवी रही। राधिका ने कहा, ‘यह फिल्म करना बहुत मुश्किल भरा था। यह भावनात्मक और शारीरिक तौर पर सबसे ज्यादा तनावपूर्ण मूवी रही। मूवी अगोराफोबिया के बारे में है, जिसके लिए काफी रिसर्च किया गया।’

राधिका ने बताया कि उसे बहुत सारी चीजों से डर लगता है, लेकिन वे किसी फोबिया से पीड़ित नहीं हैं। एक्ट्रेस ने मूवी के किरदार में अपने आपको ढालने के लिए बहुत मेहनत की है। फिल्म की शूटिंग 28 दिनों में पूरी की गई। मूवी का निर्देशन पवन कृपलानी किया है और यह 27 मई को रिलीज होने जा रही है।

Read Also: राधिका आप्टे: खाना और ‘सेक्स’ एक बराबर!

राधिका ने बदलापुर और मांझी जैसी मूवी में अपनी अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। राधिका आप्टे को हालही में ट्रिबेका फिल्मोत्सव की इंटरनेशनल नेरटिव फीचर फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार से नवाजा गया है। राधिका को यह पुरस्कार ‘मैडली’ फिल्म के ‘क्लीन शेवन’ खंड के लिए मिला है।