बॉलीवुड के गानों पर थिरकने वाली मुंबई की विवादित धर्मगुरु राधे मां ने आज एक बड़ा खुलासा किया है। राधे मां ने कहा है कि बॉलीवुड अभिनेत्री डॉली बिंद्रा की वजह से वह बहुत रोई और एक वक्त वह इसके लिए खुदकुशी तक करना चाहती थी। इस ख़बर की पुष्टि एक अंग्रेजी अखबार ‘मिड डे’ ने की है।
राधे मां ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि ‘जब पुलिस का समन मिला तो मैं अवाक रह गई। मुझे हैरानी हुई कि ऐसा क्या गलत कर दिया मैंने। मैंने खुदकुशी करनी चाही। लेकिन मुझे लगा कि ऐसा करना गलत है।’
राधे मां की मानें तो उन्हें डॉली बिंद्रा से यह उम्मीद नहीं थीष उन्हें बहुत दुख पहुंचा है। राधे मां ने कहा कि मैं उसे (डॉली बिंद्रा) अच्छा बनाना चाहती थी। उसने मेरे खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उसने मुझे इस हद तक दुखी किया और रुलाया कि मैं खुदकुशी करने के बारे में सोचने लगी थी। उसने मुझे सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया जो मैं सोच भी नहीं सकती। लोगों ने सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ऐसा किया।
आपको बता दें कि वह डॉली बिंद्रा ही थी जिसकी शिकायत के आधार पर राधे मां और उनके परिवार के दर्जन भर से अधिक सदस्यों के खिलाफ एक नई प्राथमिकी दर्ज की थी। डॉली ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई राधे मां के खिलाफ, जिसमें यौन शोषण, धोखाधड़ी, जालसाजी, धमकी, साजिश और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।