Race 3 Box Office Collection Day 12: सलमान खान स्टारर फिल्म ‘रेस-3’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के साथ ही कमाई के रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। 150 करोड़ रुपए भारत से कलेक्शन करने के बाद ‘रेस-3’ ने वर्ल्डवाइड 270 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के ताजा आंकड़ों की बात करें तो रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म रेस-3 ने 276 करोड़ 86 लाख रुपए का बिजनेस कर लिया है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 29 करोड़ 17 लाख रुपए का बिजनेस किया था। जिसके बाद ‘रेस-3’ इस साल की बॉलीवुड फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। फिल्म में अनिल कपूर, साकिब सलीम, डेजी शाह, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीस भी लीड रोल में हैं। फिल्म ने एक ही हफ्ते में 250 करोड़ रुपए का आंकड़ा वर्ल्डवाइड पार कर लिया है।
सलमान खान ने ‘रेस-3’ को पब्लिक की ओर से मिले पॉजिटिव रिस्पांस से खुश होकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है। सलमान ने ट्विटर पर लिखा- मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने जाकर ‘रेस-3’ को सिनेमाघरों में देखा। मैं इस बात से खुश हूं कि आप लोगों ने फिल्म को सराहा जो प्रयास हमने फिल्म में किए थे आपने उन्हें पसंद किया। भगवान आपको सुखी रखे और फिल्म देखते रहें।
वहीं फिल्म दूसरे हफ्ते में भी अच्छा कलेक्शन कर रही है। रेस की फ्रैंचाइजी में बनने वाली फिल्में दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर होती है और यही कारण है कि इसके पहले रिलीज हुई फिल्म ‘रेस’ और ‘रेस-2’ भी बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थीं। कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान खान स्टारर फिल्म ‘रेस-3’ 29 जून को रिलीज होने वाली रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘संजू’ को भी कलेक्शन के मामले में टक्कर दे सकती है। यदि जल्द ही फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार करती है तो इसमें कोई चौंकने वाली बात नहीं होगी।
रेस 3 फिल्म ने तीन दिन के अंदर 100 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। जी हां, इसी के साथ ही फिल्म पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली चौथी फिल्म बन गई थी। इससे पहले सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ ने भी 3 तीन में 100 करोड़ रुपए कमा लिए थे।
वहीं माना जा रहा है कि फिल्म इस हफ्ते भी 15 करोड़ 30 लाख रुपए से ज्यादा का कारोबार नहीं कर सकेगी। फिल्म में सलमान खान के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब सलीम, डेजी शाह और जैकलीन फर्नांडीस लीड भूमिका में हैं।
फिल्म ने सेकेंड फ्राईडे को 3 करोड़ 30 लाख रुपए का बिजनेस किया था। जिससे फिल्म के कलेक्शन में 16 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई थी। 11 दिनों से लगाकार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब रेस 3 का कुल कलेक्शन 158 करोड़ 79 लाख रुपए हो गया है।
सोमवार को 'रेस-3' ने 14 करोड़ 24 लाख, मंगलवार को 10 करोड़, बुधवार को 7 करोड़ 50 लाख, गुरूवार को 5 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। सलमान खान की फिल्म की कमाई की रफ्तार दूसरे हफ्ते में थोड़ी धीमी पड़ी और फिल्म ने केवल कलेक्शन में 3 करोड़ 30 लाख रुपए ही जोड़े।
वहीं अमोद मेहरा ने कहा, यह राजकुमार हिरानी के लिए एसिड टेस्ट साबित होने वाला है। एक ऐसा इंसान पर फिल्म बनाना जो राजा नहीं है। फिल्म के ट्रेलर और रणबीर कपूर की एक्टिंग को खूब सराहा गया है। अब यह देखना बाकी है कि दर्शक फिल्म को कैसा रिस्पांस देते हैं। यदि उन्होंने अच्छा रिस्पांस दिया तो फिल्म को कोई रोक नहीं सकता है। वरना फिल्म 150 करोड़ से 200 करोड़ रुपए का कारोबार कर सकती है। फिल्म महीने के अंत में रिलीज हो रही है इस कारण से टिकट महंगे ही होंगे।
यदि नॉन हॉली डे पर बेस्ट ओपनर की बात करें तो वह सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' जिसने 34 करोड़ 10 लाख रुपए का बिजनेस किया था।
आलिया भट्ट- विकी कौशल स्टारर फिल्म राज़ी ने अब तक 122 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ब्लॉकबस्टर बन चुकी है।
माना जा रहा है कि फिल्म रेस-3 का कलेक्शन 165 करोड़ रुपए तक ही सिमट सकता है। लेकिन 'संजू' के लिए ओपनिंग डे पर धमाका करने का एक मौका है।
ट्रेड एनालिस्ट्स संजू को साल 2018 की एक बड़ी हिट फिल्म करार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि फिल्म आसानी से 250 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। इसके साथ ही फिल्म रेस-3 के कलेक्शन पर भी प्रभाव डालेगी
बागी 2 साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म है। फिल्म ने 165 करोड़ की कमाई कर ली है। साथ ही दूसरी सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म भी बन चुकी है।
सलमान खान की रेस 3 इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। फिल्म ने 168 करोड़ के लगभग कमाई कर ली है।
हॉलीवुड फिल्म ऐवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर फिल्म ने 222 करोड़ की भारी भरकम कमाई की है। यह भारत में सबसे ज्यादा कमाने वाली हॉलीवुड फिल्म है।
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ने 300 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म 2018 की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। लेकिन बिग बजट होने की वजह से फिल्म सबसे मुनाफेदार साबित नहीं हो पाई। हालांकि सलमान खान की रेस-3 अभी 300 आंकड़े से काफी पीछे है।
खास बात है कि फिल्म 150 करोड़ के भारी भरकम बजट पर बनाई गई थी। लिहाजा, फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम 300 करोड़ की कमाई करनी थी। सलमान खान स्टारर फिल्म पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ्तार के मामले में सुस्त पड़ती जा रही है।
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 170 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।
सलमान खान की फिल्म रेस 3 ने 12 दिनों में 165 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐवरेज परफॉर्मेंस कर रही है।