सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेस 3’ को लेकर खूब चर्चाओं में हैं। हाल ही में सलमान की फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। फिल्म के ट्रेलर को कमाल का रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं सलमान की ‘रेस 3’ से पहला गाना भी सामने आ चुका है। ‘रेस 3’ के गाने ‘हीरिए’ में सलमान खान जैकलीन फर्नांडीस गजब का डांस कर रहे हैं। वहीं एक गाने से ही जैकलीन ने बता दिया कि यह तो सिर्फ गाना है, फिल्म तो अभी बाकी है।

दरअसल, गाने में जैकलीन कमाल का पोल डांस करती दिख रही हैं। कुछ वक्त पहले इस फिल्म के सेट से सलमान खान की एक तस्वीर सामने आई। तस्वीर में सलमान खान खाट पर लेट कर रिलैक्स कर रहे हैं। दरअसल, ये तस्वीर राजस्थान में जैसलमेर के एक ढाबे की है। यह तस्वीर तब की है जब सलमान अपनी फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग के लिए राजस्थान गए हुए थे। ये तस्वीर इंटरनेट की दुनिया में खूब वायरल हुई।

दरअसल, शूटिंग खत्म कर सलमान खान राजस्थान में जेसलमेर के एक ढाबे में चिल करते हुए नजर आए। तस्वीर में सलमान ने कैजुअल ड्रेस पहनी हुई है। सलमान ने टीशर्ट और शर्ट्स पहने हुए हैं, जिसमें वह काफी कूल लग रहे हैं। इस दौरान सलमान खान खटिया में करवट लिए रिलैक्स कर रहे हैं। इसके चलते सलमान के फैन्स को उनका ये स्टाइल बहुत पसंद आया है। सलमान के फैन्स उनकी इस तस्वीर को देख कर कह रहे हैं, ‘भाईजान का देसी स्टाइल कमाल’। वहीं कुछ लोगों ने सलमान की इस तस्वीर पर कमेंट किया है- ‘डाउन टु अर्थ नेचर।’

बता दें, सलमान की फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बहुत पसंद आया है। इसके चलते अब तक यूट्यूब पर इस फिल्म के ट्रेलर को 21,096,093 व्यूव्ज मिल चुके हैं। फिल्म का ट्रेलर सामने आने से पहले सलमान ने अपने फैन्स के दिलों की धड़कन को खूब बढ़ाया था। खास अंदाज में अपनी फिल्म ‘रेस 3’ के ट्रेलर का स्वागत करते हुए सलमान ने पुरानी दो ‘रेस’ के ऑफीशियल ट्रेलर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किए थे। ऐसे में सलमान ने लोगों से मजे लेते हुएए कहा था ली जिए ट्रेलर।