सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ से अब तक कई सारे गाने सामने आ चुके हैं। फिल्म का गाना सेलफिश, हीरिए, अल्लाह दुहाई जैसे गानों के बाद अब ‘रेस 3’ से एक और गाना सामने आया है। फिल्म के इस गाने में फिल्म के सारे सितारे मस्ती करते नजर आ रहे हैं। बता दें, मल्टीस्टारर फिल्म रेस 3 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिलहाल सलमान की फिल्म का ये नया गाना सामने आया है जिसमें जैकलीन फर्नांडीस, सलमान खान, बॉबी देओल, अनिल कपूर सभी डांस करते दिख रहे हैं।
गाने के बोल हैं- ‘पार्टी चले ऑन एंड ऑन एंड ऑन…!’ गाना सलमान के फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। अब तक इस गाने को यू-ट्यूब पर 268,960 व्यूज मिल चुके हैं। ‘पार्टी चले ऑन’ को मिक्का और यूलिया वंतूर ने अपनी आवाज दी है। ज्ञात हो इससे पहले भी फिल्म के एक और गाने में यूलिया अपनी आवाज दे चुकी हैं। कुछ दिनों पहले इस फिल्म से ‘सेलफिश’ गाना सामने आया था। गाने को सलमान की करीबी दोस्त और रशियन सिंगर यूलिया वंतूर ने अपनी आवाज दी है।

गाना सेलफिश को लेकर कई लोगों ने ट्विटर पर सवाल भी खड़ा किया था कि इस गाने के लिए किसी और नामी फीमेल सिंगर को क्यों नहीं लिया गया। इस गाने के लिए म्यूजिक विक्की-हार्दिक ने दिया है और लिरिक्स हार्दिक आचार्य के हैं। बता दें, फिल्म ‘रेस 3’ ईद के खास मौके पर रिलीज की जाएगी। सलमान अपने फैन्स के लिए ये फिल्म खासतौर पर त्योहार के मौके पर ला रहे हैं। 15 जून को फिल्म थिएटर्स पर आने वाली है।


