Race 3 Movie Review, Rating and Release: सलमान खान की ‘रेस-3′ शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो सलमान खान के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीस, डेजी शाह और साकिब सलीम लीड भूमिका में हैं। सलमान खान ईद के मौके पर माना जा रहा है कि फैन्स को ईदी दी है। रेस 3’ ने आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ को सैटेलाइट्स राइट्स की कीमतों के मामले में पछाड़ दिया है। रिलीज़ हो गई इस फिल्म का दर्शकों में काफी क्रेज़ है। क्रिटिक्स ने भी फिल्म को पांच में चार स्टार दिए हैं। ऐसे में ट्रेड एनालिस्ट उम्मीद जता रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होगी।
Race 3 Movie Review, Rating: सलमान खान ‘रेस 3’ फिल्म रिव्यू और रेटिंग
Race 3 Audience Review: सलमान खान की रेस-3 को देखने के बाद दर्शकों ने दिया ये रिएक्शन
हुमा कुरैशी ने ट्विटर पर लिखा, दुनिया के सबसे प्यारे और खूबसूरत भाई। मैं आपको हर दिन हंसते हुए ही देखती हूं। सबसे मेहनती लड़का। मैं दुनिया में सबसे ज्यादा आप पर विश्वास करती हूं।
मल्टी स्टारर सलमान खान की फिल्म रेस-3 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को लेकर ट्रेड एनालिस्ट कयास लगा रहे हैं कि फिल्म पहले वीकेंड पर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। वहीं ओपनिंग डे की बात करें तो फिल्म 30 करोड़ रुपए का कारोबार करने में सफल हो सकती है।
एक्टर करणवीर बोहरा ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, बीती रात को सलमान खान की रेस-3 को देखा। सलमान खान फिल्म में टफ और माचो तो कही उनकी क्यूटनेस भी झलक रही है। धमाल से भरपूर है।
आमिर अली ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से रेस-3 की टीम को बधाई दी है। ट्वीट में आमिर ने लिखा, पूरे दिल से रेस-3 के लिए रेमो डिसूजा को बधाई, फिल्म में सलमान खान ब्लॉकबस्टर हैं और सभी लोग फिल्म में कूल हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की है।
बॉबी देओल ने फिल्म के बारे में बात करते हुए इंडियन एक्सप्रेस से बताया, पहली बार मैं ऐसे किसी शूट पर था जहां पर सारे अभिनेता वर्कऑउट के लिए जिम में थे। फिल्म एक्शन से भरपूर है। इसलिए सभी फिट रहना चाहते थे। अनिल कपूर बहुत ऊर्जावान हैं और सलमान खान बेहतर करने के लिए आग लगा दी है।
अभिनेता तुषार कपूर ने रेस-3 की टीम को बधाई दी है। ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर तुषार ने लिखा, रमेश तौरानी बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सिर्फ और सिर्फ सलमान खान को एक बार फिर से रेस जीतने के लिए बधाई जो आज से शुरू हुई है।
सुपरस्टार सलमान खान जब से 'रेस 3' का हिस्सा बने हैं, फिल्म से दर्शकों की उम्मीदें चार गुना बढ़ी हैं, लेकिन खुद सलमान कहते हैं कि फिल्म में उनका कैरेक्टर न पॉजिटिव है और न ही नेगेटिव, उनका फिल्म में 'रेस 3' कैरेक्टर है लेकिन साथ में 'हम आपके हैं कौन' का टच भी है। सलमान का कहना है कि उन्होंने यह फिल्म इसलिए साइन की, क्योंकि फिल्म की कहानी ने उन्हें ऐसा करने पर मजबूर किया। सलमान ने आईएएनएस के साथ ईमेल से दिए इंटरव्यू में कहा, "फिल्म के निर्माता रमेश तोरानी ने मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई, जो मुझे बेहतरीन लगी। हालांकि, मैंने कहानी में कुछ बदलाव करने को कहा, जिसके लिए वे तैयार हो गए और इस तरह मैं इस फिल्म से जुड़ा।" एक्शन पैक फिल्मों के लिए मशहूर खान कहते हैं, "यह फिल्म ट्विस्ट और टर्न से भरपूर है लेकिन फिल्म में हम आपके हैं कौन का टच भी है यानी फिल्म में फैमिली एंगल इसे जबरदस्त बनाता है।"
अभिनेत्री संजीदा शेख ने सलमान खान की फिल्म के बारे में ट्विटर पर लिखा, रेस-3 को एक शब्द में बयां करुं तो ब्लॉकबस्टर। फिल्म में शानदार एक्शन सीन और दृश्य हैं।
आमिर खान ने सलमान खान की फिल्म रेस-3 पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा, हाय सलमान, मैंने फिल्म को अभी तक नहीं देखा है, लेकिन मैं परिवार संग पक्का रेस-3 को देखने के लिए जाऊंगा। मैं तुम्हें पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों रूपों में प्यार करता हूं। मुझे ट्रेलर काफी पसंद आया था। यह ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है और कई रिकॉर्ड तोड़ेगी। बहुत सारा प्यार।
अनिल कपूर ने रेस-3 फिल्म को लेकर ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है। अनिल कपूर ने ट्वीट में अपनी गन के साथ एक तस्वीर भी साझा की है। अनिल ने तस्वीर शेयर कर गनशॉट के बारे में बताया है।
सलमान खान की फिल्म रेस-3 शुक्रवार यानी की 15 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर बॉलीवुड के सितारे भी काफी उत्साहित हैं। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कई बॉलीवुड सेलेब्स को स्पॉट किया गया। (फोटो सोर्स- इंडियन एक्सप्रेस)
सनी देओल ने अपने छोटे भाई बॉबी देओल के लिए ट्विटर पर लिखा, मेरा छोटा भाई, बहुत शुभकामनाएं, आज से 17 साल पहले गदर भी इसी तारीख को रिलीज हुई थी। उम्मीद करता हूं कि रेस-3 ऐतिहासिक सफलता हासिल करेगी। पूरी टीम को प्यार।
आईएनएस को दिए इंटरव्यू में साकिब सलीम ने कहा, मैं फिल्म रेस-3 के बारे में काफी कॉन्फिडेंट हूं। यह मुझे एक मास तक पहुंचाती है और यही आज के यंग एक्टर चाहते हैं। एक सफल फिल्म जो कि भारी संख्या में लोगों को आकर्षित करे।
जैकलीन फर्नांडीस का रेस-3 को लेकर कहना है कि फिल्म रेस-2 से बेहद अलग है। यह बिल्कुल अलग कहानी है जिसे फिल्माया गया है। फिल्म में स्ट्रगल है, सस्पेंस है, एक्शन और थ्रिलर है। जेसिका फिल्म में कड़ी लड़ाई लड़ती है उसके पंच रियल हैं। फिल्म में अपने रोल के बारे में बात करते हुए जैकलीन ने कहा, फिल्म में मैंने एक फाइटर लड़की का रोल अदा किया है।
सोनम कपूर ने अपने पिता अनिल कपूर को फिल्म रेस-3 के लिए बधाई दी है। सोनम ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अनिल कपूर की तस्वीर को भी शेयर किया है।
मनीष पॉल ने ट्विटर पर लिखा, सलमान खान की रेस-3 को बीती रात देखा, अमेजिंग एक्शन, फुल ड्रामा, पैसा वसूल। इसके साथ ही उन्होंने सलमान खान, अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडीस और डेजी शाह को फिल्म के लिए बधाई दी है।