Race 3 Movie Box Office Collection Day 8: सलमान खान स्टारर ‘रेस 3’ दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। दूसरे शुक्रवार को भी फिल्म देखमे के लिए दर्शक काफी उतावले हैं। आपको बता दें, फिल्म ने मात्र तीन दिन के अंदर 100 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बाद सलमान खान की फिल्म ने एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जी हां, सलमान की फिल्म ‘रेस 3’ साल 2018 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है।

फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 29.17 करोड़ रुपए की कमाई की थी। शनिवार को फिल्म ने 38.14 करोड़ रुपए की कमाई की है। रविवार को फिल्म ने 39.16 करोड़ रुपए की कमाई की। सोमवार को फिल्म ने 14. 24 करोड़ रुपए की कमाई की। मंगलवार को रेस 3 ने कमाए 12.05 करोड़ रुपए। बुधवार को फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपए की कमाई की। गुरुवार को फिल्म ने कमाए करीब 7 करोड़ रुपए। शुक्रवार को फिल्म ने कितनी कमाई की, यह जानने के लिए थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है। फिलहाल फिल्म रेस 3 का टोटल कलेक्शन हो गया है- 147.45 करोड़ रुपए। आपको बता दें, ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर सलमान की रेस 3 गजब की कमाई कर रही है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक फिल्म ने एक हफ्ते के अंदर 255.52 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। वहीं भारत में जल्द ही फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।

बता दें, सलमान खान ने अपने फैंस के लिए ‘रेस 3’ ईद के मौके रिलीज की। फिल्म को जनता का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स रिव्यू कुछ खास नहीं मिले। फिर भी फिल्म करोड़ों कमा रही है। फैंस फिल्म को लेकर इतने उतावले थे कि सुबह सुबह ही रेस 3 का फस्ट शो देखने पहुंच गए थे। बता दें, काइट्स के बाद सलमान की रेस 3 ऐसी फिल्म रही जिसका पहला शो सुबह के 7 बजे से शुरू हुआ। कई जगहों पर तो सलमान की फिल्म का शो सुबह 4 बजे भी लगा।