Race 3: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्‍म ‘रेस 3’ लीक हो गई है। सलमान के अलावा अनिल कपूर, जैकलिन फर्नांडीज, डेजी शाह और साकिब सलीम जैसे सितारों से सजी इस फिल्‍म को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर लीक किया गया है। कई यूजर्स ने थियेटर की डबिंग को फेसबुक पर अपलोड कर दिया है, जिसे विभिन्‍न ग्रुप्‍स में शेयर किया जा रहा है। ‘रेस 3’ को रिलीज हुए अभी 48 घंटे भी नहीं हुए थे कि उसकी पायरेटेड थियेटर कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फिल्‍म शुक्रवार, 15 जून को ईद के ‘तोहफे’ के तौर पर रिलीज हुई थी। यह ‘रेस’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इसके पहले के सीक्वल में सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु, कैटरीना कैफ, समीरा रेड्डी, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे कलाकार नजर आ चुके हैं।

अभी तक इस बारे में फिल्‍म के प्रोड्यूसर्स या सलमान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। आमिर ने शुक्रवार को ‘रेस 3’ के समर्थन में ट्वीट किया। यह सलमान की तरफ से उनके प्रशंसकों के लिए ईद का तोहफा है। आमिर ने ट्वीट किया, “सलमान, मैंने अभी इसे नहीं देखा है, लेकिन मुझे और मेरे परिवार को यह पसंद आएगी। आपको निजी और पेशेवर दोनों तरह से बहुत प्यार करता हूं। मुझे ट्रेलर बहुत पसंद आया है। यह एक ब्लॉकबस्टर होगी और सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।” अभिनेत्री हुमा कुरैशी का कहना है कि उनके भाई और अभिनेता साकिब सलीम ईमानदार और मेहनती हैं। साकिब ने ‘रेस 3’ में काम किया है।

(Photo: Facebook Post ScreenShot)

एक इंटरव्‍यू में सलमान ने कहा था कि फिल्म में उनका कैरेक्टर न पॉजिटिव है और न ही नेगेटिव, उनका फिल्म में ‘रेस 3’ कैरेक्टर है लेकिन साथ में ‘हम आपके हैं कौन’ का टच भी है। सलमान का कहना है कि उन्होंने यह फिल्म इसलिए साइन की, क्योंकि फिल्म की कहानी ने उन्हें ऐसा करने पर मजबूर किया। एक्शन पैक फिल्मों के लिए मशहूर खान ने कहा था, “यह फिल्म ट्विस्ट और टर्न से भरपूर है लेकिन फिल्म में हम आपके हैं कौन का टच भी है यानी फिल्म में फैमिली एंगल इसे जबरदस्त बनाता है।” सुपरस्टार आमिर खान ने सलमान खान की हालिया रिलीज ‘रेस 3’ के प्रति समर्थन जताते हुए कहा कि वह सलमान से निजी और पेशेवर दोनों तरह से बहुत प्यार करते हैं।