सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीस, बॉबी देओल और अनिल कपूर मल्टीस्टारर फिल्म ‘रेस 3′ दर्शकों का काफी मनोरंजन कर रही है। सलमान के फैन्को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। वहीं फिल्म रिलीज होते के साथ ही सलमान के फैन्स ईद के चांद की तरह उनका दीदार करने सिनमाघरों में जा पहुंचे। ओपनिंग डे पर रेस-3 ने 29 करोड़ 17 लाख रुपए की कमाई की है, कयास लगाए गए थे कि फिल्म 30 करोड़ का कारोबार कर सकती है।
रेस 3’ ने आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ को सैटेलाइट्स राइट्स की कीमतों के मामले में पछाड़ दिया है। इस फिल्म का दर्शकों में काफी क्रेज़ है। इतना ही नहीं कई जगह तो सलमान की फिल्म सुबह के 4 बजे भी लग गई थी। सलमान ने अपने चाहने वालों को ईद पर रेस 3 तोहफे में दी है। यदि सलमान की साल 2010 से ईद के मौके रिलीज हुई फिल्मों के कलेक्शन के बारे में बात करें तो साल 2010 में रिलीज हुई ‘दबंग’ ने 14 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की थी। साल 2011 में ‘बॉडीगार्ड’ ने 21 करोड़ 60 लाख, 2012 में ‘एक था टाइगर’ ने 32 करोड़ 93 लाख, 2014 में ‘किक’ ने 26 करोड़ 40 लाख, 2015 में ‘बजरंगी भाईजान’ ने 27 करोड़ 25 लाख, 2016 में ‘सुल्तान’ 36 करोड़ 54 लाख, 2017 में ‘ट्यूबलाइट’ 21 करोड़ 15 लाख रुपए की कमाई ओपनिंग डे पर की थी।
TOP 5 – 2018
Opening Day biz…
1. #Race3 ₹ 29.17 cr
2. #Baaghi2 ₹ 25.10 cr
3. #Padmaavat ₹ 19 cr
[Thu release; incl Wed previews ₹ 24 cr]
4. #VeereDiWedding ₹ 10.70 cr
5. #PadMan ₹ 10.26 cr
India biz.
[Hollywood films not included]— taran adarsh (@taran_adarsh) June 16, 2018
So #Race3 is opened to an EXCELLENT start of around 60% on a wide release, all across, in early shows !!! Early reports are mixed & #Eid being tomorrow … fingers crossed !
— Girish Johar (@girishjohar) June 15, 2018
सलमान के फैन्स को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। जहां सलमान के फैन्स को ये फिल्म खूब पसंद आ रही है। वहीं रेस 3 फिल्म को क्रिटिक्स की मिली जुली प्रक्रिया मिली है। कई क्रिटिक्स ने फिल्म को 5 में से 4 रेटिंग स्टार्स दिए हैं तो किसी ने इस फिल्म को 2 स्टार्स ही दिए हैं। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने सलमान की इस मोस्ट अवेडेट फिल्म को वनवर्ड रिव्यू में ‘डिसअपॉइंटिंग’ बताया है। फिल्म को लेकर तरण लिखते हैं कि हर चमकती चीज सोना नहीं होती। रेमो ने ये सुनहरा अवसर गंवा दिया। फिलहाल सलमान खान अब अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट ‘शेर खान’, ‘दबंग-3’ और ‘भारत’ में बिजी हो जाएंगे। इन दिनों सलमान खान छोटे परदे पर गेम शो ‘दस का दम’ को होस्ट कर रहे हैं।
#Race3 rests on Salman’s brawny shoulders… Eid holidays + brand value attached to the film [#Race] are huge plusses… But the biggest of films need a strong foundation [content] to stand tall… Unfortunately, #Race3 lacks that power!
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 15, 2018
#OneWordReview…#Race3: DISAPPOINTING.
Rating:
All that glitters is not gold… Remo D’souza misses the golden opportunity! pic.twitter.com/xTpbO3tyYH— taran adarsh (@taran_adarsh) June 15, 2018