बॉलीवुड में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने शाहरुख खान के साथ अपनी पहली फिल्म में काम किया था। फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से ही अनुष्का को उनके काम के लिए पहचाना जाने लगा था। कई लोग उन्हें इसके लिए काफी लकी मानते हैं। लेकिन अनुष्का इस बारे में कहती हैं कि यह सब इतना आसान नहीं था। शुरुआती दौर में जब वह मॉडलिंग कर रही थीं, तो उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट्स वापिस ले लिए गए थे।
अनुष्का बताती हैं, ‘मैंने लाइफ में बहुत रिजेक्शन्स देखे हैं। 15 साल की उम्र से ही कई लोगों ने मुझे रिजेक्ट करना शुरू कर दिया था। अब इस बारे में बात करके कोई फायदा नहीं है। मैं कईं शोज से बहुत बार निकाली गई। किसी एड के लिए चुनी गई, फिर रिप्लेस भी कर दी गई। यह सब कुछ मेरे साथ हुआ। यह सब इंडस्ट्री में आने के बाद होता है। हां लेकिन 15 साल की उम्र में यह एक्सपीरियंस करना कि लुक्स के आधार पर कोई आपको जज कर रहा है यह मैंटली डैमेजिंग से कम नहीं होता। इससे सेल्फ एस्टिमेट हिट होता है। मैं इन सभी चीजों के साथ डील कर चुकी हूं। ‘
A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on
अनुष्का बताती हैं, ‘जब मुझे ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के लिए सलेक्ट किया गया था, तो आदी ने मुझे कहा सच कहूं तो तुम सबसे ज्यादा खूबसूरत लड़कियों में एक नहीं हो जिन्हें हमने अब तक देखा है। हमने तुम्हें तुम्हारे प्योर टैलेंट के लिए चुना है। मेरे टैलेंट के आधार पर मुझे चुना गया। जो मैंने ऑडीशन में किया उसे उन्होंने पसंद किया। यह सब मुझे बहुत अच्छा लगा, इस को लेकर मुझे जरा भी बुरा फील नहीं हुआ कि मैं मोस्ट गुड लुकिंग गर्ल नहीं हूं। उस वक्त वह मेरे साथ ईमानदार थे मैं इस बात से बेहद खुश हूं।’
Photo in a photo … Harry & Sejal off to Dubai #JabHarryMetSejal
A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on