बॉलीवुड एक्टर राजकुमार अपनी एक्टिंग के साथ डायलॉग और आवाज के कारण भी काफी चर्चा में रहते थे। राजकुमार ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। राजकुमार की फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकारों से दोस्ती थी। सुभाष घई ने भी एक इंटरव्यू में राजकुमार को अपना अच्छा दोस्त बताया था। इसके अलावा उन्होंने राजकुमार से जुड़े हुए कई किस्से भी साझा किए थे।
सुभाष घई ने बताया था, ‘राजकुमार बहुत मज़ेदार एक्टर थे। एक बार वो ज़ीनत अमान की फिल्म देखकर बाहर निकले और उन्हें ज़ीनत अमान ही मिल गईं। राजकुमार से ज़ीनत अमान से मुलाकात की और कहा कि जानी आप बहुत खूबसूरत हैं फिल्मों में काम क्यों नहीं करतीं। एक बार ऐसे ही उन्होंने गोविंदा के साथ भी किया था जब गोविंदा को देखकर वो बहुत खुश हुए और कहा कि अपनी फिल्म में हीरोइन को भी डांस करने दिया करो हमेशा तुम ही करते रहते हो।’
आखिर क्यों सख्त स्वभाव के थे राजकुमार: सुभाष घई ने कहा, ‘राजकुमार के यही तेवर थे जैसे किसी को तंग करना, मजाक करना बहुत कमाल थे। वह अपने ही मजे में रहते थे। धीरे-धीरे वो उनका स्टाइल बन गया और उन्हें पता चल गया कि ये सब चीजें मेरे बहुत काम भी आती हैं। उनका ए़टीट्यूड जो था वो बिल्कुल अलग था। वह बहुत गंभीर व्यक्ति थे और कई वेद और कुरान भी अच्छी जानते थे। एक बार मैंने उन्हें कहा कि आप ऐसे ही ये माहौल बनाए रखते हो।’
सुभाष घई ने कहा, ‘राजकुमार मुझे चीफ कहा करते थे। मुझे जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि मेरे इन्हीं तेवर से इंडस्ट्री के लोग डरते हैं। अगर यही नहीं होगा तो फिर क्या होगा। तो कुछ ऐसे व्यक्ति थे वो। राजकुमार और दिलीप कुमार तो फिल्म सौदागर के सेट पर आपस में बात तक नहीं करते थे। मैं राजकुमार से कहता था कि दिलीप कुमार आपके फैन हैं और दिलीप कुमार से कहता था कि राजकुमार आपके फैन हैं। दोनों मेरी बातों से काफी खुश रहते थे। उनकी बातचीत से ये साफ हो गया था कि वह इससे काफी संतुष्ट रहते हैं कि ये मेरा फैन और वो मेरा फैन है या होगा।’