बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार राजकुमार ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया। राजकुमार ने भारी आवाज और दमदार डायलॉग से दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई थी। राजकुमार को लेकर कई किस्से मशहूर हैं। राजकुमार अक्सर बार बंद होने के बाद शराब पीने पहुंच जाते थे और हाथों-हाथ पैसे भी नहीं देते थे। राजकुमार को पैसे पूछना और उन्हें देना अच्छा नहीं लगता था इसलिए उनका पीए बाद में पेमेंट करता था।

अकेले शराब पीते थे राजकुमार: राजकुमार के करीबी दोस्त और वरिष्ठ पत्रकार बलजीत परमार ने उनसे जुड़ी एक घटना याद की है। बलजीत बताते हैं, ‘वह अक्सर बार बंद होने के बाद शराब पीने आते थे और कॉफी शॉप में उन्हें मैं बैठाता था। कई बार हम लोगों की बातें होती थीं। मैंने कभी उन्हें किसी के बारे में बुरा बोलते नहीं सुना। वो कहते थे यहां हर चीज बिकती है। जो आदमी नहीं बोलता उसकी चुप्पी भी बिकती है। मैं ऐसा कलाकार हूं, चुप रहता हूं तो लोग कुछ भी छापकर चलाते हैं।’

बलजीत परमार ने आगे बताया, ‘राजकुमार को ‘जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल’ पीना बहुत अच्छा लगता था। एक बार गोल्फ क्लब की कोई पार्टी है। ये गोल्फ के शौकीन थे और उस क्लब के सदस्य भी थे। हमें वहां एक पार्टी के लिए बुलाया गया। आर्मी एंड नेवी क्लब में मेरी एंट्री हुई तो देखा राजकुमार कोने में बैठकर अपनी जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल पी रहे थे। उन्हें शांति बहुत पसंद थी। मैंने उनसे पूछा कि आप बार में लेट क्यों आते हो। मुझे अकेले बैठना होता है, मैं खुद को एंजॉय करता हूं।’

वहीदा रहमान ने पूछा खाना तो दिया ये जवाब: राजकुमार वहीदा रहमान के घर उनसे मिलने पहुंचे थे। इस दौरान पूरा परिवार साथ बैठकर खाना खा रहा था। राजकुमार को देखकर परिवार के लोगों ने उन्हें खाने के लिए बोला तो उन्होंने मना कर दिया। राजकुमार घर में बैठकर वहीदा रहमान का इंतजार करने लगे। इस बीच वहीदा ने उनसे कहा, क्या आप खाना नहीं खाते? राजकुमार ने इस पर कहा था, ‘जानी हम खाना तो खाते हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं, कहीं भी कुछ भी खा लें।’ सलमान खान के पिता सलीम खान ने टीवी शो में ये किस्सा सुनाया था।