बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राजकुमार ने फिल्म ‘रंगीली’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। राजकुमार को उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके अंदाज और बेबाकपन के लिए भी खूब जाना जाता था। राजकुमार अपनी पसंद के लिए खूब जाने जाते थे, चाहे वो फिल्में हों या उनका पहनावा। अपनी एक्टिंग के साथ-साथ वह अपने लुक्स और स्टाइल पर भी खूब ध्यान देते थे। लेकिन एक बार उन्होंने घर के पर्दों के लिए आए कपड़े से ही शर्ट बनवा ली थी। इस बात का खुलासा खुद उनके बेटे पुरु राजकुमार ने मैंस वर्ल्ड इंडिया को दिए इंटरव्यू में किया था।
पुरु राजकुमार ने अपने पिता के स्टाइल के बारे में बात करते हुए कहा था, “उन्हें फैशन में रुचि थी, लेकिन वह फैशन विक्टिम नहीं थे। उन्हें कुर्ता पायजामा, शर्ट और ट्राउजर और खड़ाऊं पहनना काफी पसंद था। वह जब भी स्विटजरलैंड या लंदन ट्रिप पर जाते तो वहां से कुछ न कुछ जरूर लेकर आते थे।”
पुरु राजकुमार ने राजकुमार के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “एक बार घर पर पर्दों के लिए कपड़ा आया था। एक हफ्ते बाद मैंने देखा कि वह उस कपड़े की शर्ट बनवाकर घर में घूम रहे हैं। उनका अंदाज ही कुछ इस तरीके का था। मेरे पिता अकसर अजीबों-गरीब कपड़े ही चुनते थे।”
पुरु राजकुमार ने पिता से जुड़ी बातें बताते हुए आगे कहा, “मुझे याद है कि वह कुछ ऐसे कपड़े अपने लिए चुनते थे, जिन्हें देखकर लगता था कि यह घर के पर्दे के लिए ही बने हुए हैं। यह थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन यह उनकी पसंद थी। इस बात पर मेरे पिता ने कहा भी था, “अगर आप एक रचनात्मक इंसान हैं तो यह आपकी हर चीज में झलकेगा।”
राजकुमार के बेटे ने इस बारे में आगे कहा, “मेरे पिता की वह बात कहीं न कहीं सच भी थी। उन्हें बने-बनाए सूट बिल्कुल भी पसंद नहीं आते थे। अगर वह रेडीमेड कपड़ों को चुनते भी थे तो उसमें अपने हिसाब से बदलाव कराते थे।” पुरु राजकुमार ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता भले ही कड़क थे, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने बच्चों पर अव्वल बने रहने का दबाव नहीं बनाया था।