दमदार आवाज और सबसे अलग डायलॉग डिलीवरी से राजकुमार ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई थी। राजकुमार की स्क्रिप्ट भी उनकी एक्टिंग पर सूट करती थी। राजकुमार को लेकर कई अलग-अलग बातें सामने आती हैं। राजकुमार काफी मौजी एक्टर थे और उन्हें अलग रहना काफी पसंद था। फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर रंजीत ने उनसे जुड़ा एक किस्सा साझा किया था।
राजकुमार के साथ रंजीत की फिल्म: ‘बॉलीवुड आज और कल’ से बात करते हुए रंजीत ने बताया था, ‘मैं राजकुमार साहब के साथ बहुत काम किया। उनकी फिल्म थी चंबल की कसम, इसमें उनके साथ नज़र आया था। आउटडोर में हम लोग जब शूटिंग करने जाते हैं तो एक-दूसरे को ज्यादा समझ पाते हैं। हम साथ बैठकर खाना खाते थे और दारू वगैरह भी पीते थे। आउटडोर में आपको असली कैरेक्टर पता चलता है। मैंने हमेशा बड़े लोगों की इज्जत की है।’
शराब पीने के लिए बुलाते थे कॉटेज पर: रंजीत कहते हैं, ‘राजकुमार जी मुझे अक्सर अपने कॉटेज में बुलाया करते थे। उनका जो ड्रिंक था वो मुझे कई बार सूट नहीं करता था तो कई बार अवॉयड करना पड़ता था। राजकुमार बहुत कमाल के इंसान थे। राजकुमार बहुत पते की बात करते थे। राजकुमार कहावत भी बहुत अच्छी सुनाते थे। एक बार उन्होंने मुझे कहा था- ऊंट जब बैठता भी है तो गधे से ऊपर नज़र आता है और सेब सड़ भी जाता है तो आलू से महंगा ही बिकता है। राजकुमार बहुत पढ़े-लिखे शख्स थे। लेकिन वो बहुत जल्दी चले गए।’
बता दें, राजकुमार को 69 साल की उम्र में गले का कैंसर हो गया था। लंबे इलाज के बाद भी कैंसर पर काबू नहीं पाया गया। पुरु राजकुमार ने फरहाना फारुक के साथ बातचीत में बताया था कि उनका कैंसर गले से होता हुआ फेफड़ों और पसलियों तक पहुंच गया था और हमारे लिए आखिरी दो साल बहुत भयावह थे। 3 जुलाई 1996 में राजकुमार का निधन हो गया था। वरिष्ठ पत्रकार बलजीत परमार ने बताया था, ‘राजकुमार काफी अकेला महसूस करते थे और उन्हें कई बार लगता था कि वह गलत पेशे में आ गए हैं क्योंकि वो पुलिस में थे और काफी अनुशासित थे, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री बिल्कुल इसके उलट थी।’

