ए आर रहमान देश के बेहतरीन सिंगर्स और कंपोजर्स में से एक हैं। आज ए आर रहमान का जन्मदिन है। छोटी सी उम्र में ही सफता हासिल करने वाले एआर रहमान की जिंदगी में एक पल ऐसा भी आया था जब उन्होंने खुद को खत्म करने का सोचा था। उस वक्त वह समझ नहीं पा रहे थे कि वह क्या करें और क्या नहीं। आखिर उनकी जिंदगी में ऐसा क्या था जो उन्हें परेशान कर रहा था और संतुष्टि नहीं दे रहा था? एक इंटरव्यू में ऑस्कर विनिंग कंपोजर ने बताया था कि उनकी जिंदगी में इतना बुरा वक्त आया था जब उनके दिमाग में ‘सुसाइड’ चल रहा था। एआर रहमान ने अपने स्ट्रग्लिंग पीरियड के बारे में बताया कि उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब वह खुद को एक नाकामयाब इंसान मानने लगे थे। ऐसे में उन्होंने सोचा कि वह अपनी जिंदगी ही खत्म कर लें।

रहमान ने बताया, ’मेरी उस वक्त 25 साल हुआ करती थी। उस उम्र तक मैं सुसाइड के बारे में सोचा करता था। हम में से कई ऐसे लोग होते हैं जो सोचते हैं कि हमारे अंदर कुछ भी अच्छा नहीं है। मैं भी अपने बारे में ऐसा सोचता था। उस वक्त तक मैं अपने पिता को खो चुका था, इसी के साथ ही मेरे दिल में और भी ऐसी कई चीजें थीं जो मुझे कमजोर बना रही थीं।’ पीटीआई की रिपोर्ट में रहमान ने कहा, ‘लेकिन मेरे रास्तों ने मुझे निडर बनाया। मर जाना एक उपाय मात्र हो सकता है। लेकिन जब दुनिया में हर चीज का अंत निश्चित है तो किसी भी चीज से डरना कैसा?’

जब रहमान 51 साल के हुए उस उम्र में सिंगर-कंपोजर रहमान ने चेन्नई में अपना खुद का रिकॉर्डिंग स्टूडियो पंचथान बनाया। सिंगर ने बताया, ‘इससे पहले जब मेरे हालात मेरे साथ नहीं थे। मेरे पिता मेरे साथ नहीं थे। मेरे पास 35 फिल्मों में करने के लिए काम था लेकिन मैं सिर्फ दो में ही काम कर पाया। मेरे चुनाव के बारे में जानकर सब हैरान थे कि मैं आगे कैसे सरवाइव कर पाऊंगा? लोगों ने कहा तुम्हारे पास सब कुछ है उसे अपनाओ। उस वक्त मैं 25 साल का था। लेकिन मैं कुछ और चाहता था।’

रहमान सिर्फ 9 साल की उम्र में अपने पिता को खो चुके थे। पिता आर. के. शेखर भी फिल्म-स्कोर कंपोजर थे। परिवार का गुजर-बसर पिता की कमाई पर ही होता था। रहमान का परिवार इतना गरीब था कि उस वक्त वह किराय के घर में रहते थे। रहमान छोटी सी उम्र में ही म्यूजिक के साथ जुड़ गए थे। रहमान ने बताया, ‘छोटी सी उम्र (12-22) में ही मैं काफी कुछ कर चुका था। अब यह सब मेरे लिए बहुत बोरिंग हो गया था, यह सभी मेरे लिए बहुत नॉर्मल स्टफ था। मैं अब ये ही नहीं करते रहना चाहता था।’ 20 साल की उम्र में रहमान ने कंपोजर के तौर पर डेब्यू किया था। साल 1992 में उन्होंने मणिरत्नम के साथ काम किया था। एआर रहमान का असल नाम दिलीप कुमार है।

रहमान ने बताया, ‘मैंने कभी भी अपने असल नाम को पसंद नहीं किया। मैं ये भी नहीं जानता कि आखिर मुझे वह नाम क्यों पसंद नहीं। मुझे लगता था कि यह मेरी पर्सनालिटी के साथ मैच नहीं करता। मैं कुछ अलग बना और करना चाहता था। मैं चाहता था कि कुछ ऐसा करूं जो कि एक नयापन और खास बदलाव हो।’