बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आर माधवन इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं। अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए आर माधवन दुबई पहुंचे। लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह थी कि दुबई की फ्लाइट में आर माधवन एक अकेले यात्री थे। उनके अलावा इकोनॉमी क्लास और बिजनेस क्लास में कोई दूसरा व्यक्ति मौजूद नहीं था। आर माधवन ने फ्लाइट से जुड़े कुछ वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किये, जिसमें उन्होंने फ्लाइट का नजारा दिखाने के साथ-साथ एयरपोर्ट का भी हैरान करने वाला नजारा दिखाया।
आर माधवन का यह वीडियो बीते 26 जुलाई का है। वीडियो में आर माधवन ने फ्लाइट का नजारा दिखाते हुए कहा, “यह मेरी जिंदगी का सबसे अद्वितीय लम्हा होने जा रहा है। एक ही वक्त पर यह मनोरंजक, मजाकिया और दुखी करने वाला लम्हा है।”
एक्टर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “एयपोर्ट पर मौजूद मैं एक अकेला इंसान हूं, जो कि वाकई में बहुत ही हास्यास्पद है। इमिग्रेशन के बाद मैं एक अकेला यात्री था, क्या आप लोग इसपर विश्वास कर सकते हैं? मुझे लेने के लिए भी करीब आठ लोग आए।”
वीडियो में आर माधवन ने बिजनेस क्लास लाउंज का भी नजारा दिखाया। उन्होंने कहा, “इस चुप्पी की तरफ देखिये, यहां कोई नहीं है और न ही किसी तरह का शोर हो रहा है। ऐसा लग रहा है, जैसे भूत बंगले में हूं मैं।” आर माधवन ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “26 जुलाई, 2021, मनोरंजक पर उदासीन।”
आर माधवन ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “दुआ कर रहा हूं कि यह सब जल्द ही खत्म हो, जिससे एक-दूसरे के चाहने वाले फिर से एक साथ हो सकें। अमेरिकी पंडित की शूटिंग दुबई में है।” एक्टर के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर ने भी खूब कमेंट किये।
एक्ट्रेस दलजीत कौर ने आर माधवन के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “इतना खाली कैसे? यह तो बहुत ही डरावना लग रहा है।” एक्ट्रेस अदा शर्मा ने लिखा, “यह तो बिल्कुल अपोक्लिप्स मूवी की तरह है।” राहुल कुलकर्णी नाम के यूजर ने लिखा, “यह तो बिल्कुल फिल्म के एक सीन की तरह है। प्लेन और एयरपोर्ट पर बिल्कुल अकेले।”