विश्व भर में अपने अभिनय का डंका पीट चुके बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान मलयालम एक्ट्रेस पार्वती के साथ कॉमेडी का सुपर डोज लेकर आ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘करीब-करीब सिंगल’ की। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और इसे खुद इरफान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंटस से शेयर किया है। फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें फिल्म के दो किरदार एक मजेदार सफर पर निकलते हैं। यह सफर है इरफान की एक्स गर्लफ्रेंड से मुलाकात का। फिल्म के ट्रेलर से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म में आपको किस हद तक कॉमेडी देखने को मिलने वाली है। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में ही इरफान और पार्वती के किरदारों का नाम दिया गया है।

फिल्म में इरफान के किरदार का नाम योगी है और पार्वती के किरदार का नाम जया है। दोनों ही सिंगल हैं और दोनों साथ में निकल पड़ते हैं एक ऐसे सफर पर जो दोनों के लिए थोड़ा परेशान करने वाला है लेकिन आपके लिए बहुत गुदगुदाने वाला है। फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक 4.3 मिलियन लोग इसे अब तक देख चुके हैं। फिल्म इसी साल 10 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। यूट्यूब पर जहां फिल्म का ट्रेलर अपलोड किया गया है वहां डिसक्रिप्शन में साफ बताया गया है कि यह साथ जीने मरने वाली लव स्टोरी बिलकुल नहीं है। यानि यदि आप इसे एक रोमांटिक फिल्म समझने की भूल कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए।

https://www.jansatta.com/entertainment/