Allu Arjun Pushpa 2 Movie Teaser Release Updates (पुष्पा 2 मूवी टीजर ): अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के मौके पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Pushpa 2: The Rule (पुष्पा 2: द रूल)’ का ग्रैंड टीजर रिलीज हो गया है। आज सुबह 11 बजकर 07 मिनट पर फिल्म के टीजर के रिलीज होने की घोषणा हुई थी और अल्लू अर्जुन ने अपना वादा पूरा किया और दमदार टीजर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। टीजर में अल्लू अर्जुन साड़ी पहने नजर आ रहे हैं और साड़ी पहनकर ही गुंडों की पिटाई कर रहे हैं। फैंस को टीजर खूब पसंद आ रहा है। फिल्म के साथ अल्लू अर्जुन की पुष्पा राज के किरदार में वापसी होगी वहीं रश्मिका भी पुष्पा राज की पत्नी श्रीवल्ली के रोल में वापसी करेंगी। लंबे समय से फैंस फिल्म के टीजर का इंतजार कर रहे थे और अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है।
यहां पढ़िए उन फिल्मों के बारे में जो दो भागों में रिलीज हुईं और बॉलीवुड का गणित बिगाड़ दिया।
अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके फैंस से कहा है कि वो जन्मदिन पर मिल रहे प्यार के लिए सबको थैंक्यू बोलना चाहते थे और ‘पुष्पा 2’ का टीजर सभी फैंस को मेरी तरफ से धन्यवाद है।
X (पूर्व ट्विटर) पर #happybirthdayalluarjun, Happy Birthday Anna, Icon Star और #pushpa2theruleteaser ट्रेंड कर रहा है।
आज अल्लू अर्जुन का जन्मदिन है, ऐसे में फैंस को एक्टर का रिटर्न गिफ्ट फिल्म ‘पुष्पा 2’ के टीजर के साथ मिल रहा है।
फिल्म का पहला भाग Pushpa: The Rise (पुष्पा: द राइज़) साल 2021 में आया था।
11.07AM पर फिल्म ‘पुष्पा 2’ का टीजर रिलीज होगा।
