देश के जाने-पहचाने पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं। वो हर समसामयिक मुद्दे पर अपने विचार प्रकट करते हैं। अब पुण्य प्रसून बाजपेयी ने सिडनी वनडे प्लेकार्ड मामले को लेकर उद्योगपति गौतम अडानी पर निशाना साधा है। पुण्य प्रसून बाजपेयी ने ट्वीट करते हुए लिखा है,’देख लिजिये अडानी के क़िस्से आस्ट्रेलिया में…. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड..’

दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच में आज दो युवक प्लेकार्ड लेकर मैदान में आ गए। इन प्लेकार्ड पर लिखा था,’ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया , नो वन बिलियन डॉलर अडानी लोन।’ बाद में इन दोनों को मैदान से बाहर निकाला गया। दरअसल कोयला खदानों को लेकर ऑस्ट्रेलिया में गौतम अडानी का खूब विरोध हो रहा है।

पुण्य प्रसून बाजपेयी के इस ट्वीट पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। विद्याकर झा नाम के एक यूजर ने लिखा है,’आप भी ले लीजिए लोन, दुखी काहे हो रहे हैं…. अडानी जब खदानों की बोली लगा रहा था तो आप भी लगा लेते..’ प्राची नाम की एक यूजर ने लिखा है,’मतलब कांग्रेसी मैच में विघ्न पहुंचाने वहां भी पहुंच गए ? हर जगह गंदगी फैलाना इन के डीएनए में है।’

एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है,’विदेशों में लोग अडानी की चालबाजियों को समझ रहे हैं। हमारे देश में अंधभक्तों की आंखें ना जाने कब खुलेंगी।’ ताराकांत सिन्हा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’इस पत्रकार की कांग्रेसी मानसिकता का अंदाजा लगाइए। यह नहीं चाहते भारतीय बिजनेस फैले और ऑस्ट्रेलिया में धन अर्जित करें,1990 में विदेशी कंपनी द्वारा बनाए गए एमएमएस की प्रशंसा करेंगे। ये लोग सभी विदेशी उद्योगपतियों से खुश हैं पर जब भारतीय बढ़ते हैं तो दुखी हो जाते हैं, गुलामी।’

अजय नाम के एक यूजर ने लिखा है,’ चीन पहले ही ऑस्ट्रेलिया में ज्यादातर बिजनेस को टेकओवर कर चुका है। भारतीय कंपनियां वहां होना जरूरी हैं।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है,’आज तुमको कंगना रनौत का फैसला नहीं दिख रहा होगा। हमको पता है और ना ही तुमको अर्नब पर सुप्रीम कोर्ट का आर्डर दिखा होगा।’ इससे पहले पुण्य प्रसून बाजपेयी ने किसान आंदोलन को लेकर भी नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा था।