पिछले कुछ दिनों से पुलकित और यामी के अफेयर की चर्चा जोरों पर है। हर दिन उनसे जुड़ी कोई ना कोई खबर सुनने को मिलती रहती है। इसी बीच उनकी पत्नी ने एक और बयान दे दिया है। इस बार एक इंटरव्यू में उन्होंने खुले तौर पर कह दिया है कि यामी की वजह से ही उनके और पुलिकित के रिश्ते में दरार आई है।
श्वेता ने बताया,’यामी का घर मेरी मम्मी के घर के पास ही था। मैं और पुलकित अक्सर अपनी मम्मी से मिलनें उनके घर जाया करते थे। यामी मेरे डॉगी को खिलाने के बहाने मेरे घर आया करती थीं। उस समय मुझे अंदाजा भी नहीं थी कि ऐसा हो जाएगा। लोग मुझसे कहते थे कि यामी तुम्हारा घर खराब कर रही हैं लेकिन मुझे इस बात पर यकीन नहीं हुआ। लेकिन मैं यामी को थैंक्यू कहना चाहूंगी कि उन्होंने मुझे पुलकित के असली रंग दिखा दिए।’
ये उस वक्त की बात है जब पुलकित और यामी अपनी फिल्म ‘सनम रे’ की शूटिंग कर रहे थे। उसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और पुलकित अपनी पत्नी श्वेता से दूर हो गए। श्वेता ने इस इंटरव्यू में बताया, मैंने पुलकित से कई बार अपने रिश्ते को खत्म करने की वजह पूछी लेकिन उन्होंने कहा सही समय आने पर वो बताएंगे। लेकिन वो सही समय इस तरह आएगा मुझे नहीं पता था।
फिलहाल पुलकित अपने प्रोजेक्ट्स और यामी के साथ बिजी है। खबर है कि जल्द यामी और पुलकित शादी भी करने वाले हैं। हाल ही में यामी ने पुलकित के परिवार वालों से मुलाकात की और उन्होंने इस रिश्ते को हरी झंडी दे दी है।
