पत्नी श्वेता रोहिरा के मिसकैरेज वाले बयान पर बोले पुलकित सम्राट। बता दें कि श्वेता ने कहा था कि उनके मिसकैरेज की वजह से यामी और पुलकित का अफेयर शुरू हुआ था। लेकिन श्वेता का ये बयान सुनने के बाद पुलकित हैरान रह गए। उन्होंने कहा, जब मैंने मिसकैरेज वाला बयान सुना तो मैं हैरान रह गया। यह किसी भी कपल के लिए बड़ी ही पर्सनल बात होती है। वो समय हम दोनों के लिए ही काफी मुश्किल समय था। इस बात को यूं पब्लिक में लाना सही बात नहीं है। मुझे इस बात का ज्यादा झटका लगा कि उन्होंने मां बनने जैसी पवित्र बात का इस्तेमाल इस तरह किया। मुझे नहीं पता था कि जिसके साथ मैंने इतना वक्त गुजारा वो मेरी इमेज खराब करने के लिए चीजों को इस तरह गलत तरीके से पेश करेंगी।

 

पुलकित और श्वेता रोहिरा
पुलकित और श्वेता रोहिरा

उन्होंने कहा, अब तक मैं चुप रहा, लेकिन ये बात इस मुद्दे से जुड़ी एक अहम बात है। श्वेता का मिसकैरेज 4 साल पहले हुआ था। वो टाइम हम दोनों के लिए ही बड़ा डरावना टाइम था। मैं सोच रहा हूं कि इतनी पर्सनल चीज बाहर कैसे आ गई। वो आर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने श्वेता से रिश्ता तोड़ लिया था। क्योंकि मैं इस बात को एक्सेप्ट नहीं कर पा रहा था। काफी समय तक इससे जुड़ी कई गलत खबरें चलती रहीं। उनके पास सभी नकली हॉस्पिटल बिल और झूठे सबूत थे।

 

Pulkit-Shweta-Yami-Gautam
जब पुलकित से पूछा गया कि क्या उस वक्त वो यामी को डेट कर रहे थे। तो उन्होंने कहा, ये केवल मिसकैरेज को गलत तरीके से पेश करने का तरीका है। ये सब 4 साल पहले हुआ था। उस वक्त हम दोनों के बीच कोई नहीं था। उस घटना के 4 साल बाद मैंने सनम रे की शूटिंग शुरू की थी। आप कितना बड़ा झूठ बोल सकते हो। आप कह रहै हैं कि यामी और मैंने श्वेता के मिसकैरेज का फायदा उठाया। जबकि उस वक्त ऐसा कुछ भी नहीं था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि किसी को नीचा दिखाने के लिए कोई इस हद तक जा सकता है।

 

Pulkit Samrat की एक्स वाइफ ने यामी को जड़ा था थप्पड़