निर्देशक साजिद खान कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ में भी नजर आएं। शो के दौरान साजिद ने अपनी जिदंगी से जुड़ी कई बातें शेयर कीं। साजिद ने शो में बताया कि वह मुबंई के जुहू बीच में पैसों के लिए नाचते भी थे। शो में साजिद ने मिथुन दा के जैसे डांस करके भी दिखाया। साजिद ने अपने पिता से जुड़े कई राज भी बताए। साजिद रविवार को कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ में अभिनेत्री स्वरा भाष्कर के साथ नजर आएं। शो में साजिद ने होस्ट बलराज और करण के साथ मस्ती भी की। शो में साजिद ने डांस कर दर्शकों को एंटरटेन भी किया। शो के दौरान साजिद से जब सवाल किया गया कि एक समय ऐसी खबरें आईं कि वह बहुत एरोग्रेंट हो गए हैं, तो अब बदलाव कैसे आया। इस सवाल का जवाब देते हुए साजिद ने कहा, ”जब ‘हे बेबी’ हिट हुई तो मैं थोड़ा एरोग्रेंट हो गया, मुझे लगने लगा कि यदि मैं एक डायरेक्टर हूं तो मेरी एंट्री हो तो मीडिया वाले खड़े हो, सम्मान दें, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा था।”
साजिद ने आगे कहा, ”फिल्म हिम्मतवाला जब फ्लॉप हुई, तो लोगों ने फिल्म के डायरेक्टर की जगह एक इंसान के तौर पर मेरी आलोचना की, तब मुझे एहसास हुआ।” इसके बाद साजिद ने कहा, मैं पैसों के लिए जुहू के बीच पर भी नाचता था। साजिद के अनुसार, ”पापा की डेथ के बाद मैं और फराह थे, मैं उस समय 14 साल का था, अक्सर लोगों के पापा बच्चों के लिए प्रॉपर्टी छोड़कर जाते हैं, लेकिन मेरे पापा कर्ज छोड़कर गए थे, जिसे मुझे ही चुकाना था, मुझे स्कूल भी जाना होता था और पैसे भी कमाने होते थे। जुहू के बीच पर मैं जाकर डांस करता था जिससे मुझे पैसे मिल जाते थे।”
साजिद ने शो में पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, ”मैं बच्चों की पार्टी में जोकर बनकर भी जाता था, जोकर बनने के लिए मैंने 1 हजार रुपए की मांग की थी, जिसपर मुझसे कहा गया कि पार्टी में जोकर 500 में जाते हैं, लेकिन मैं बच्चों की पार्टी में डांस भी करता था इसलिए मुझे 1 हजार रुपए दिए जाते थे।”