बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड अभिनेता टॉम हिडलस्टन 2016 के एम्मी पुरस्कार समारोह में एक साथ प्रस्तुति दे सकते हैं। दोनों की माइक्रोसॉफ्ट थियेटर के बाहर की एक तस्वीर साझा की गयी। इसमें प्रियंका सफेद टॉप और नीली डेनिम पहने हुए हैं और टॉम काली टी-शर्ट और जींस पहने हुए हैं। प्रस्तुति की पुष्टि एक और तस्वीर से हो जाती है जिसमें प्रियंका ने टॉम के साथ मंच की अपनी एक तस्वीर साझा की है। टेलीविजन के सबसे बड़े सम्मान में गिने जाने वाले एम्मी अवार्ड कल सुबह प्रदान किये जाएंगे।
What am I gonna wear tomorrow.. #EmmyswithPC … Decisions decisions…
A photo posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on
Rehersals #Emmyswithpc keep guessing… Btw the blur is the point!
A photo posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on
