अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा फिलहाल भारत में मौजूद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे मैनेक्विन चुनौती को अपनी टीम के साथ लिया। प्रियंका ने अपने ट्विटर पेज पर अपनी टीम के साथ फिल्माए गए एक मिनट का वीडियो साझा किया है। वीडियो में वह और उनकी टीम एक मिनट तक एक ही अवस्था में हैं और टीम का हर सदस्य अभिनेत्री को चारों ओर से घेरे हुए है, वो अपना काम कर रहे हैं। कोई प्रियंका की ड्रेस को पकड़े हुए है तो कोई उनकी तस्वीरें लेता दिख कहा है। सब बिना हिले-डुले एक ही मुद्रा में हैं।

प्रियंका ने ट्वीट किया, “इस पल को मैंने हमेशा के लिए रोक लिया। यह सिर्फ मेरी भारतीय टीम का एक हिस्सा भर है.. यकीन नहीं होता कि मैंने एक मिनट के लिए उन्हें काम करने से रोक दिया। नए साल में मिलते हैं। काम को सम्मान, टीम को प्यार।” प्रियंका फिलहाल अमेरिकन टीवी शो ‘क्वांटिको’ में काम कर रही हैं और जल्द ही वह हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ में नजर आएंगी। फिल्म में ड्वेन जॉनसन, जैक एफ्रॉन, पामेला एंडरसन आदि भी हैं।

इसी बीच बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की कोल्ड वार के बारे में बहुत कुछ लिखा जा चुका है। हर बार दोनों एक्ट्रेसेज ने इसे खारिज किया है। यह सब उस समय शुरू हुआ जब प्रियंका के नक्शेकदम पर चलते हुए दीपिका भी हॉलीवुड पहुंच गईं। लोगो दोनों के बीच काफी गलतफहमियां फैला रहे हैं। लेकिन दोनों के बीच किसी भी तरह की लड़ाई नहीं चल रही है। मीडिया से बात करते हुए दीपिका ने अपने और प्रियंका के बीच किसी भी तरह की लड़ाई से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं अपने करियर से जो चाहती हूं वो उनकी चाहत से एकदम अलग है और इसे समझने और इज्जत करने की जरूरत है। इन अफवाहों पर प्रियंका ने हाल ही में अपनी चुप्पी तोड़ी है।

दीपिका पर ढेर सारा प्यार लुटाते हुए प्रियंका ने कहा- मैंने हमेशा कहा है कि दीपिका काफी टैलेंटिड और खूबसूरत एक्टर हैं। मैं उन्हें ट्रिपल एक्स के लिए शुभकामनाएं देती हूं और जिस तरह से ट्रेलर में उन्हें दिखाया गया है उससे साफ है कि वो फिल्म में काफी अमेजिंग लगेंगी। यह जवाब हेटर्स का मुंह बंद कराने के लिए काफी होगा।