अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि बना चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा क्वांटिकों सीजन-1 के बाद अब सीजन-2 में एलैक्स पैरिश की भूमिका में फिर से दर्शकों को रोमांचित करने लौट रही हैं। क्वांटिको रिटर्स का टीजर रिलीज कर दिया गया है, और जैसा कि टीजर से अंदाजा लगाया जा रहा है इस सीजन में प्रियंका और जेक मैकलंगिन की जबर्दस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल सकती है।

फिल्मी मंकी की रिपोर्ट के मुताबिक यह सीजन न सिर्फ रोमेंस के मामले में पिछले से बेहतर होगा बल्कि एक्शन लवर्स के लिए भी इसमें पहले से काफी कुछ बेहतर रखा गया है। शानदार एक्शन सीन और जबर्दस्त स्टोरी दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है। क्वांटिकों के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से क्वांटिको का वीडियो ट्वीट किया गया है और लिखा गया है, “आगे जो आने जा रहा है क्या आप उसके लिए तैयार हैं? इस महीने क्वांटिकों वापस आने के लिए तैयार है। इस सीजन में सिर्फ प्रियंका और जेक ही नहीं होंगे, इसके अलावा पिछले सीजन में उनके साथ रहे जोन्ना ब्रैडी और येस्मिन अल मस्सारी भी नजर आएंगे। इस सीजन में एलैक्स पैरिश की जिंदगी की पड़ताल होगी। यह सीजन 25 सितंबर से शुरू होने जा रहा है।

https://twitter.com/QuanticoTV/status/768885673025736704