कुछ सप्ताह पहले Baywatch का पहला पोस्टर जारी किया गया था, लेकिन उसमें प्रियंका चोपड़ा नदारद थीं। पोस्टर में डी जॉनसन उर्फ द रॉक, जेक इफ्रॉन और रेड बिकनी में एलेक्जेंड्रा ददारियो और केली रोहरबैश नजर आई थीं। लेकिन बॉलीवुड स्टार प्रियंका पोस्टर से गायब थीं। अब मूवी का 4 जुलाई को एक और पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें मूवी की कास्ट दिखाई दे रही है। इनमें प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हैं। पोस्टर में प्रियंका सफेद ड्रेस में नजर आ रही हैं।

Finally… We’re all in one frame! Ain’t no party like a beach party! #HappyFourthOfJuly #Baywatch @therock @zacefron @alexannadaddario @kellyrohrbach @ilfenator

A video posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

मूवी में प्रियंका के साथ हॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स ने काम किया है। सेथ गॉर्डोन निर्देशित बेवॉच मूवी की कहानी 90 के दशक की टीवी सीरीज ‘बेवॉच’ से प्रेरित है। बताया जा रहा है मूवी साल 2017 में रिलीज की जाएगी।

Read Also: प्रियंका चोपड़ा ने कहा- बेवॉच के एक्‍टर से करती थी प्‍यार, कलाई पर गुदे टैटू का राज भी खोला