प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) स्टारर फिल्म The Sky Is Pink अब आप घर बैठे देख सकते हैं। क्योंकि अब यह फिल्म  Netflix पर आ चुकी है। हालांकि इसके लिए आपको नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। फिल्म मोटीवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी पर आधारित है, जिसकी मौत साल 2015 में महज 18 साल में हो गई थी। फिल्म का निर्देशन सोनाली बोस ने किया है, जिसकी कहानी एक ऐसे दंपति के बारे में है, जो अपनी एक किशोर बेटी को पल्मोनरी फाइब्रोसिस की वजह से खो देते हैं। फिल्म में प्रियंका और फरहान  उस पीड़ित बेटी पेरेंट्स बने हैं, जिसकी भूमिका जायरा वसीम ने निभाई है। फिल्म में आयशा की कहानी को दर्शाया गया है।

प्रियंका और फरहान इससे पहले भी ‘दिल धड़कने दो’ फिल्म में एक साथ काम कर चुके हैं। The Sky is Pink प्रियंका के लिए बहुत खास है, क्योंकि फिल्म की कहानी से वह अपने वास्तविक अभिभावक और खुद का जुड़ाव महसूस कर रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने फिल्म को लेकर कहा कि, “यह एक बेहद स्पेशल और वास्तविक दंपति के जीवन पर आधारित एक बहुत ही शानदार फिल्म है, जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह वे दंपति असाधारण परिस्थितियों से गुजरते हैं। बकौल प्रियंका मुझे लगता है कि आज की इस स्वार्थी दुनिया में, जहां हम जी रहे हैं, यह फिल्म आपको यह बताती है कि जब आपका परिवार आपके साथ होता है या परिवार का समर्थन मिलता है तो क्या कुछ हो सकता है।”

एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैंने जब फिल्म (स्क्रिप्ट) पढ़ी तो मुझे लगा जैसे यह कहानी कहीं न कहीं मेरी ही है, क्योंकि मेरे माता-पिता भी ऐसे ही हैं। वे बेहद सहायक हैं और इसी वजह से मैं यह जान पाई कि मैं कौन हूं और आज उन्हीं की बदौलत यहां हूं।” 40 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म 13 सितंबर 2019 को रिलीज हुई थी। हालांकि इसे दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने महज 34.41 करोड़ रुपए का ही बिजनेस किया था।