Neha Kakkar New Music Video: बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ बीते दिनों बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली के साथ रिश्ता तोड़ने को लेकर चर्चा में रही थीं। अब नेहा कक्कड़ का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में नेहा कक्कड़ से एक्टर और बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। नेहा और प्रियांक के बीच की केमेस्ट्री को देखने के बाद फैन्स दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

प्रियांक शर्मा और नेहा कक्कड़ जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आएंगे। इससे पहले वह ‘कुछ कुछ’ नाम के एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ रहे हैं। वीडियो में नेहा कक्कड़, अंकिता शर्मा, टोनी कक्कड़ के साथ ही प्रियांक हाई स्कूल के स्टूडेंट्स के रूप में नजर आ रहे हैं। वीडियो में क्लास टीचर पढ़ाने में बिजी है और प्रियांक नेहा के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को अबतक 10 लाख 80 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।

म्यूजिक एल्बम में नेहा कक्कड़ के भाई और सिंगर टोनी कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है। नेहा के अपोजिट प्रियांक तो वहीं अंकिता शर्मा के अपोजिट टोनी हैं। प्रियांक ने वीडियो का पोस्टर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 2019 का वैलेंटाइन ऐंथम। प्रियांक ने म्यूजिक वीडियो के बारे में मीडिया से बातचीत में कहा, ”मैं खुश हूं कि नेहा और टोनी कक्कड़ के साथ इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हूं। लोगों को इस गाने में काफी कुछ देखने को मिलेगा।”

बता दें कि नेहा कक्कड़ और ‘यारियां’ एक्टर हिमांश कोहली ने इंडियन आइडल के मंच पर अपने रिश्ते को स्वीकार किया था। नेहा और हिमांश एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर भी तस्वीरें शेयर करते थे। हालांकि ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ ने हिमांश को सोशल मीडिया पर अनफॉलो करने के साथ ही उनके साथ की तस्वीरों को भी हटा लिया है। हिमांश से रिश्ता टूटने के बाद नेहा डिप्रेशन में चली गई थीं। इस बात का खुलासा उन्होंने इंस्टा स्टोरी के जरिए किया था। नेहा और हिमांश को ‘हमसफर’ म्यूजिक एल्बम में भी देखा जा चुका है। दोनों के बीच की केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद भी आई थी।

विराट-अनुष्का से दीपिका-रणवीर तक, इन कपल्स की बॉडी लैंग्वेज कर देती है हाल-ए-दिल बयां