इंटरनेट पर फिल्म ‘ओरु अडार लव’ का गाना ‘मानिका मलयारा पूवी’ रिलीज होने के बाद उसके कुछ सीन इंटरनेट पर वायरल हो गए और इसने मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया। प्रिया प्रकाश से एक न्यूज शो में पूछा गया कि तमाम लोग उन्हें नेशनल क्रश कह रहे हैं और उन्हें इस पर कैसा लगता है? इस पर प्रिया ने कहा- अभी मैं बहुत खुश हूं और बहुत एक्साइटेड हूं नेशनल क्रश बनकर। यह बहुत अच्छा है और मेरे लिए बहुत नई चीज है।
प्रिया ने कहा- तमाम लोग प्यार में पड़ रहे हैं और वो सारी चीजें। यह एक दम नई चीज है और मैं बहुत खुश हूं। इसी इंटरव्यू में प्रिया ने यह भी बताया कि उनके निर्देशक ने उनसे कहा था कि अपनी आंखों से कुछ इशारे करके दिखाएं। असल में निर्देशक प्रिया और उनके हीरो के बीच कुछ क्यूट सा रिकॉर्ड करना चाहते थे। यही उन्हें बताया गया था और तब प्रिया और उनके हीरो के बीच नजरों से यह इशारेबाजी हुई जिसे कैमरा पर रिकॉर्ड किया गया। इस सीन में कुछ भी स्क्रिप्टेड नहीं था।
मालूम हो कि प्रिया केरल की रहने वाली हैं और त्रिसूर शहर के कॉलेज में बी.कॉम फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं। फिल्म के गाने के रिलीज होने के बाद से ही प्रिया प्रकाश सोशल साइट्स से लेकर न्यूज चैनल और अखबारों की हेडलाइन बन चुकी हैं। वहीं एक इंटरव्यू में प्रिया ने बताया कि उन्हें पिंक फिल्म के निर्देशक अनिरुद्ध राय चौधरी ने अपने एक प्रोजेक्ट के लिए ऑफर दिया है। हालांकि प्रिया ने यह ऑफर अभी ठुकरा दिया है और कहा है कि अभी वह वर्तमान प्रोजेक्ट पर फोकस करना चाहती हैं।


