हैदराबाद यूथ नाम के मुस्लिम युवाओं के एक समूह ने हाल ही में प्रिया प्रकाश के गाने में इस्तेमाल किए गए शब्दों से भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया है। हैदराबाद के फलकनुमा में रहने वाले जहीर अली खान और मुकीद खान ने फिल्ममेकर के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। एक अन्य मौलाना ने एक टीवी चैनल से कहा- मोमिनीन की मां को इस्लाम में एकदम पाक माना गया है। उनके ऊपर कोई किरदार अपनाया जाए या म्यूजिक किया जाए इसकी हमारे इस्लाम में कोई गुंजाइश नहीं है। यह हमारे नबी करीम सलल्ला-हो-अले-ही-वसल्लम की नेक बीवी की तौहीन है। इस वजह से हम विरोध कर रहे हैं। इससे हमारी भावनाएं आहत हो रही हैं और पूरे देश के मुसलमानों में गुस्सा है। वो तो रज़ा एकेडमी ने, जनाब अल्हाद सईद नूरी ने सब को रोक कर रखा है कि हम बात कर रहे हैं। ताकि कोई विवाद खड़ा ना हो। कोई ऐसा हंगामा राई ना हो.. हम उनको मना लेंगे वो लोग समझदार लोग हैं। डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और किरदार प्रिया प्रकाश से हम गुजारिश करते हैं कि वे इस कॉपी को डिलीट कर दें अपनी फिल्म से।
मालूम हो कि फिल्म का गाना मानिकया मलरया पूवी कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ था, जिसमें प्रिया स्कूल असेंबली में इशारों-इशारों में को-एक्टर से बात करती दिख रही थीं। इस गाने में प्रिया के चेहरे के हाव भावों को बहुत ज्यादा पसंद किया गया जिसके बाद वह देखते ही देखते इंटरनेट पर स्टार बन चुकी हैं। प्रिया की फिल्म के निर्माता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले युवाओं का कहना है कि उन्हें भी यह वीडियो काफी पसंद आया था लेकिन जब उन्होंने मलयालम भाषा के इस गाने का अनुवाद किया तो पाया कि गाने के कुछ शब्द ऐसे हैं जो कि धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं। फिल्म के गाने रिलीज हुए अभी तीन दिन ही हुए हैं और यह गाना यूट्यूब पर करीब 9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।