कंट्रोवर्सियल रिएलिटी शो में Bigg Boss सीजन 9 के डबल ट्रिपल शो में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री प्रिया कुछ ऐसा किया, जिसे सुन आप भी शौक हो जाएंगे। दरअसल, शुक्रवार को वाइल्ड कार्ड एंट्री प्रिया मलिक ने शो की एक और कंटेस्टेंट कीश्वर मर्चेंट पर अपनी टॉयलेट फेक दी।

जैसा कि बिग बॉस में अजीब- गरीब टास्क होते हैं, गौरतलब है कि पिछले एपीसोड में प्रिया मलिक ने टास्क जीतने के लिए पैंट में सुसु कर दिया। इस दौरान न ही उन्होंने अपने फैंस की ओऱ ध्यान दिया और न ही सीसीटीव कैमरे के बारे में सोचा। लिहाजा उन्हें तो सिर्फ शो में अपने टास्क को पूरा करना था।