Prince Narula Emotional on Brother Death: बिग बॉस फेम प्रिंस नरूला ने स्वीमिंग में डूबने के चलते भाई रूपेश नरूला को हमेशा के लिए खो दिया है। 25 साल के रूपेश संग हादसा टोरंटो के Scarborough में स्थित ब्लफर्स पार्क बीच में कनाडा डे सेलिब्रेशन के दौरान हुआ था। प्रिंस नरूला ने भाई संग हुए हादसे को विस्तार में बताया है। प्रिंस नरूला ने कहा कि रूपेश अपने दोस्तों संग पार्टी करने के लिए गए थे और दुर्भाग्य से उन्हें तैरना नहीं आता था। भाई संग हुए हादसे पर बोलते-बोलते प्रिंस रो पड़े।

प्रिंस ने स्पॉटबॉय से बातचीत में कहा, ”रूपेश में यूएस में रहता था। उसकी शादी सिर्फ दो महीने पहले ही हुई थी। अभी वह केवल 25 साल का था। भाभी हमारे साथ रह रही थी क्योंकि वह वीजा के इंतजाम में लगा था और वह जल्द ही उसके पास भी जाने वाली थीं।” प्रिंस ने आगे कहा, ”भाई टोरंटो में परिवार संग रह रहा था और वह लोग कई बीच घूमने भी गए थे। परिवार कुछ समय के बाद ही वापस आ गया था लेकिन रूपेश अपने दोस्तों संग बीच पर ही रूक गया था।”

प्रिंस ने कहा, ”उसका दोस्त भी बीच से निकल कर कार की ओर चला गया था और रूपेश ने उसने कहा था- तू चल, मैं बस आता हूं। रूपेश का दोस्त पार्किंग से कार निकाल रहा था तभी चिल्लाने की आवाज आई डूब गया, डूब गया। दोस्त तुरंत भागकर रूपेश को देखने के लिए भागा लेकिन 20 मिनट तक उसे वह नहीं मिला। जबतक उसे निकाला गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।” प्रिंस ने नम आंखों ने कहा, ”मां और पापा भाई की बॉडी को लेने गए हैं और युविका (प्रिंस की पत्नी) भाभी के साथ है। विश्वास ही नहीं होता कि रूपेश चला गया।”

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)