प्रिंस नरूला और युविका चौधरी जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। सलमान खान के शो बिग बॉस के सेट पर करीब आने वाले इस कपल ने इस साल अक्तूबर में शादी रचाने का फैसला किया है। गौरतलब है कि सुपरस्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी नवंबर में शादी करने वाले हैं। बिग बॉस के सेट पर प्यार में पड़े युविका और प्रिंस काफी समय से रिलेशनशिप में है। बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद अक्सर घर में बने रिलेशनशिप्स टूट जाते हैं लेकिन युविका और प्रिंस इस रिश्ते को एक नए स्तर पर ले जाने में कामयाब रहे।

गौरतलब है कि प्रिंस और युविका ने 23 जनवरी को सगाई की थी। फिल्मी मंकी की रिपोर्ट के मुताबिक, युविका और प्रिंस 12 अक्तूबर को शादी करने जा रहे हैं।हालांकि युविका से जब पूछा गया था तो उन्होंने इंडिया फोरम्स को कहा था कि ‘अभी कुछ कंफर्म नहीं है। मैं खुद ही शादी की डेट बता दूंगी।’रिपोर्ट के मुताबिक, ये एक पारंपरिक पंजाबी शादी होगी जिसमें सभी प्री मैरिज फंक्शंस मसलन मेहंदी, संगीत और हल्दी की रस्म अदायगी होगी। 10 अक्तूबर और 11 अक्तूबर को ये सभी रस्में पूरी की जाएंगी।

इससे पहले पिछले महीने युविका चौधरी ने एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें उन्होंने दुल्हन की तरह ड्रेस अप किया था। उनके ब्राइडल अवतार ने इन अफवाहों को ज़ोर दिया था कि वे जल्द ही शादी कर सकती हैं। शाहरूख खान की फिल्म ओम शांति ओम में नज़र आई युविका दरअसल अपनी शादी की तैयारियों में बिजी नहीं थी बल्कि ये तस्वीर कुमकुम भाग्य के स्पेशल एपिसोड्स के सेट्स से ली गई थी।

ये दोनों सितारे जल्द ही एक टीवी सीरियल लाल इश्क में नज़र आएंगे। युविका और प्रिंस जल्द ही इस शो की शूटिंग करने जा रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ समय पहले  आई रिपोर्ट के अनुसार, दोनों मिड अक्टूबर में शादी करने वाले हैं। प्रिंस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, ‘हम इस साल अक्टूबर या नवंबर में शादी करेंगे। ये एक बिग फैट पंजाबी वेडिंग होगी। डेस्‍टिनेशन डिसाइड नहीं हुआ है लेकिन इस साल के अंत होने से पहले वो मेरी वाइफ होगी।’