बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा जल्द ही सनी देओल के साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं। लंबे समय के बाद वह इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। एक्ट्रेस प्रीति इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में चल रहे मीटू मूवमेंट को लेकर अपनी राय सामने रखती नजर आईं। एक्ट्रेस ने इस दौरान कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में मीटू मूवमेंट के केस कम मात्रा में है। वहीं बाकी इंडस्ट्रीज में ये बहुत ज्यादा है। एक्ट्रसे कहती हैं कि यह इंडस्ट्री सबसे ज्यादा सेफ इंडस्ट्र है।
इतना ही नहीं प्रीति ने मजाक भरे अंदाज के साथ मीटू मूवमेंट पर चुटकी लेते हुए कहा कि मेरे पास इसके लिए हेडलाइन है। प्रीति ने कहा- ‘आज की स्वीटू कल की मीटू हो सकती है।’ बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में प्रीति ने कहा -‘मीटू मूवमेंट जरूरी था लेकिन लड़कियों को भी इसका सही इस्तेमाल करना चाहिए। मुझे बुरा लगता है जब महिलाएं इन चीजों को सीरियस्ली नहीं लेतीं।
कुछ महिलाएं इसे पर्सनल चीजें बाहर निकालती हैं या पब्लिसिटी स्टंट करती हैं। ऐसे में वह इस मूवमेंट की सीरियसनेस को खत्म कर रही हैं। हां कुछ महिलाओं के साथ यह होगा या हो सकता है। लेकिन आपको उसी वक्त बाहर आना चाहिए। अगर बॉलीवुड में यह चुटकी भर मात्रा में हो रहा है, तो बाकी फील्ड्स में यह बहुत ज्यादा हो रहा है। ऐसे में अगर आप कहें कि ये सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री में होता है तो यह रबिश है।’
प्रीति ने आगे कहा- ‘मुझे सबसे बुरा तब लगता है जब लोग कहते हैं कि सबसे खराब बॉलीवुड इंडस्ट्री है। नहीं ऐसा नहीं है। मैं कहना चाहती हूं हमारी इंडस्ट्री सबसे सेफ है। रही बात बुरे लोगों की तो हां बुरे लोग हर जगह होते हैं। यहां ऐसे डीसेंट लोग मौजूद हैं जिनके साथ मैं काम कर चुकी हूं। ऐसे में मुझे ये सुनकर बहुत बुरा फील होता कि जब कोई यह कहता है कि यह इंडस्ट्री अच्छी नहीं है।’