तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य से मिलने पहुंची मॉम टु बी करीना कपूर। जी हां करीना कपूर प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही सैफ के घर भी एक लिटिल मेहमान की एंट्री होने वाली हैं। बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री से करीना ही पहली हैं जो लक्ष्य से मिलने पहुंची हैं। इससे पहले लक्ष्य के होने पर भी करीना ने ही सबसे तुषार को गुड विशेज दी थीं।
करीना और तुषार बचपन के दोस्त हैं। दोनों ही बचपन में एक दूसरे की बर्थडे पार्टी अटेंज किया कि करते थे। लेकिन बाद में तुषार पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए। इसके बाद दोनों की दोस्ती फिर से पुराने ट्रैक पर आ गई जब तुषार ने फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ (2001) से बॉलीवुड में एंट्री ली। इस फिल्म में तुषार की हीरोइन करीना कपूर ही थीं।
Also Read:
Tushar Kapoor के बेटे लक्ष्य की पहली तस्वीर, जीतेंद्र ने पोते के साथ ली सेल्फी