बिहार (पटना) की बेटी प्रणति राय प्रकाश ने MTV India पर आने वाला मशहूर रिएलिटी शो India’s Next Top Model Season 2 जीत लिया है। विजेता प्रणति को न सिर्फ कुछ मशहूर ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग करने का एक साल का कांट्रेंक्ट मिलेगा बल्कि उन्हें लाइफस्टाइल मैग्जीन में फीचर होने का मौका भी मिलेगा। यह शो अमेरिकन टीवी शो America’s Next Top Model का भारतीय वर्जन है। इस शो में लिजा हेडन और सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी जज थे। शो में प्रतियोगियों को होस्ट कर रही थीं वीजे और अदाकारा अनुषा धनखड़ और इमेज कंसल्टेंट नीरज गाबा। शो की शुरुआत 13 नए चेहरों के साथ हुई थी जो आखिर में 3 खुशकिस्मत चेहरों के साथ खत्म हुई। प्रणति ने यह खिताब जनति और शुभोमिता को हरा कर जीता है।
प्रणति ने कहा, “जिंदगी एक ख्वाब है जिसे मैं लगातार जी रही हूं। मैं लोगों से मिले प्यार और सपोर्ट से बहुत खुश हूं, मैं India’s Next Top Model Season 2 की बहुत शुक्रगुजार हूं कि जिन्होंने मुझे एक ऐसा मंच दिया जिसने मुझे मेरे टैलेंट को निखारने में हर पल मेरी मदद की।” उन्होंने कहा, “शो ने न सिर्फ मुझे खुद को बेहतर तरह से पेश करने में मदद की बल्कि लोगों को मेरे राज्य बिहार के मॉडलिंग क्षेत्र में होने के बारे में भी गौर करने का मौका दिया, और मुझे लगता है मैं India’s Next Top Model के खिताब को मेरी क्षमता के तौर पर साथ ले जाऊंगी।”
Congratulations to Pranati on winning India’s Next Top Model! pic.twitter.com/kDwDiyafOo
— MTV India (@MTVIndia) September 11, 2016
A photo posted by Pranati (official) (@pranati_rai_prakash) on
A photo posted by Pranati (official) (@pranati_rai_prakash) on
A photo posted by Pranati (official) (@pranati_rai_prakash) on
READ ALSO: MTV फेम रघु राम, रणविजय ने महिलाओं पर अन्याय के खिलाफ उठाई आवाज
