निर्माता-निर्देशक प्रकाश भारद्वाज का शो ‘सारे जहां से अच्छा’ भारत के एक ऐसे गांव की खूबसूरत कहानी बयां करने जा रहा है, जो राष्ट्रगान को लेकर एक नई मिसाल स्थापित करेगा। इस शो के बारे में प्रकाश भारद्वाज ने कहा, “मैं ‘सारे जहां से अच्छा’ का निर्माता और निर्देशक हूं तो वहीं प्रकाश झा इस शो को होस्ट कर रहे हैं। प्रकाश ने बताया कि मंगलवार को जो एपिसोड लॉन्च किया जा रहा है, वो हमारे देश के राष्ट्रगान पर आधारित है। हम सब जानते हैं कि देशभर में इस बात को लेकर विवाद हो रहा है कि सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान बजाए जाने पर खड़ा हुआ जाए अथवा नहीं। इस शो की लेखिका पूजा सैनी व प्रोड्यूसर पंकज जायसवाल हैं।
उन्होंने कहा, “ये कहानी तेलंगाना के जम्मीकुंटा के ऐसे गांव की है, जहां रोजाना राष्ट्रगान बजाया जाता है। पूरे गांव में लाउडस्पीकर की व्यवस्था है और सुबह-शाम यहां राष्ट्रगान बजाया जाता है। उन्होंने कहा, “जब भी गांव में राष्ट्रगान बजता है तो सभी धर्मो और समाज के सभी वर्ग के लोग एक साथ खड़े होकर राष्ट्रगान गाते हैं और मातृभूमि के प्रति इस तरह अपना आदर व्यक्त करते हैं।”
‘सारे जहां से अच्छा’ के बारे में अधिक जानकारी देते हुए प्रकाश भारद्वाज ने कहा, “हम ऐसी कहानियों पर फोकस कर रहे हैं, जो लोगों तक जानकारी भी पहुंचाए और उन्हें प्रेरित भी करें। देशभर में जो लोग भी समाज और देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं, उनकी कहानियों को साझा किया जाएगा।”

