बॉलीवुड में फरहान अख्तर के संग फिल्म ‘रॉक ऑन’से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री प्राची देशाई जल्द ही पॉक ऑन 2 में आने वाली हैं, जिसमें एक बार फिर से वे फरहान की पत्नी के रूप में नजर आने वाली है।

लेकिन इस फिल्म में इस बार उनका न्यू लुक देखने को मिलेगा, जिसमें वे पहले की फिल्म से काफी डिफिरेंट नजर आएंगी। लिहाजा अपकमिंग मूवी में वे काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश अवतार में दिखाई देंगी। रोल के लिए उन्होंने अपने बाल भी कटवा लिए हैं।

इस फिल्म में उनकी हेयर स्टाइल से लेकर आउटफिट भी अल्ट्रा मॉडर्न होंगे। फिल्म की शूटिंग शिलॉन्ग में शुरू हो चुकी है, जिसे सितंबर 2016 में रिलीज किया जाएगा।

फिल्म को शुजात सौदागर निर्देशित ‘रॉक ऑन 2’ के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी होंगे। फिल्म में श्रद्धा कपूर भी अहम किरदार में नजर आएंगी।