संजीव शर्मा निर्देशित फिल्म ‘सात उचक्के’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में अलीगढ़ जैसी हिट फिल्में दे चुके दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेई, जाने माने एक्टर अनुपम खेर, विजय राज केके मेनन, अन्नु कपूर, अदिति शर्मा और अप्रशक्ति खुराना नजर आएंगे। फिल्म का पोस्टर बिलकुल इसके नाम के मुताबिक देसी है। जगह-जगह पर बस स्टैंडों और टॉयलेट्स में लिखी गालियां नजर आ रही हैं और केके मेनन को चोरी-चकारी में काम आने वाले औजारों जैसे प्लास, नकली चाभियों का गुच्छा, हथौड़ा, स्क्रू ड्राइवर से लेकर रस्सी, रिंच और बंदूक तक सब इस तरह सजाए गए हैं कि वह किसी चोरों के देवता की तरह लग रहे हैं। बहुत संभव है कि इस फिल्म में वह एक महत्वपूर्ण भूमिका में हों।
फिल्म के पोस्टर को कई फिल्म क्रिटिक ने ट्वीट किया है और फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेई ने रीट्वीट किया है। फिल्म की रिलीज डेट इसी साल 14 अक्टूबर को रखी गई है। पोस्टर काफी दमदार है और ज्यादातर अभिनेता बहुत ही देसी लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म में आज भी सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में लगने वाली सी ग्रेड फिल्मों के पोस्टर का भी आंशिक रूप से इस्तेमाल किया गया है। इसे देसी दिखाने की पूरी कोशिश की गई है जिससे लगता है कि यह फिल्म की कहानी आम आदमी की जिंदगी के आस पास घूमका कोई व्यंग होगी। फिल्म की पटकथा और डायलॉग्स संजीव शर्मा ने लिखे हैं। संगीत बापी टुटुल, अभिशेक रे, जयदेव कुमार और विवेक कार का है। निर्माता हैं वेव सिनेमा के बैनर तले क्रॉचिंग टाइगर और शीतल बतरा। वहीं सह निर्माता के तौर पर फिल्म में शिवाजी दास गुप्ता हैं। देखिए फिल्म का पहला पोस्टर।
Read Also: मनोज वाजपेयी को ‘अलीगढ़’ के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार
Here's the first look poster of #SaatUchakkey… Releases 14 Oct 2016. pic.twitter.com/lwfTX5le3q
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 6, 2016
SaatUchakkey. Cast ManojBajpayee, AnupamKher, VijayRaaz, KayKayMenon, AnnuKapoor, AditiSharma, AparshaktiKhurrana." pic.twitter.com/QAnkSLYE5u
— Komal Nahta (@KomalNahta) September 6, 2016

