टीवी दुनिया की जानी मानी मॉडल और सेलिब्रिटी शेफ जगी जॉन की लाश उनके घर में किचेन में पड़ी मिली। जगी के सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं और उनकी मौत की सूचना से पहले उनका लास्ट दोस्तों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करते हुए वीडियो था। पुलिस अभी मौत के कारणों की जांच कर रही है। अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

केरल के कुरवनकोनम में एक फ्लैट में अपनी मां के साथ रहने वाली सेलिब्रिटी शेफ जगी शेफ के बारे में अचानक खबर आई कि उनकी लाश किचेन में पाई गई थी। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब जगी की मौत हुई तो उनकी मां भी घर में मौजूद थीं।

पुलिस ने मंगलवार को आसपास लोगों से पूछताछ भी की और अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। जगी की मां के बारे में बताया जा रहा है कि बेटी की मौत से वह सदमे में हैं। ठीक से पुलिस वालों के सवालों का जवाब भी नहीं दे पा रही हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, जगी का शव सबसे पहले उनके पड़ोसी ने देखा था। बताया जा रहा है कि पड़ोसी ने भी जगी के पार्टनर के कहते पर देखा था क्योंकि वो काफी रिंग के बाद भी बहुत देर से फोन नहीं उठा रही थी। पड़ोसी ने जब जगी की लाश देखी तो पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। जगी का कुकरी शो टेलीविजन चैनल रोज़बाउल पर ‘जगीज़ कुकबुक’ नाम से आता था और वह जानी मानी होस्ट, सिंगर, मॉडल और सिलेब्रिटी जज के अलावा मोटिवेशनल स्पीकर भी थीं।