हॉलीवुड सिंगर सेलिना गॉम्स काफी वक्त से अपने फैंस को कहीं नजर नहीं आईं। इस बारे में जब एक फैन ने उनसे पूछा तो सैलीना ने चौंका देने वाला कारण बताया। सेलिना गॉम्स ने कहा, ‘उन्होंने हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट करवाया है।’ इसी के साथ ही सेलिना ने सोशल मीडिया में भी अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई हैं।
25 साल की सिंगर, सेलिना ने बताया कि मुझे पता है कि मेरे फैंस इस बात को नोटिस कर रहे हैं कि मैं इन दिनों दिखाई क्यों नहीं दे रही हूं और मेरी नई म्यूजिक एलबम आने वाली है जिसका मैं प्रमोशन भी नहीं कर रही हूं। मेरे फैंस इस बारे में जानना चाहते हैं। तो बता दूं, कि मेरा हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। फिलहाल मैं धीरे-धीरे रिकवर कर रही हूं।’ सेलिना ने यह बात इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हुई तस्वीर के साथ लिखी।
सेलिना आगे लिखती हैं, ‘ ईमानदारी से कहूं, तो मैं इस बारे में बताने जा रही थी। वहीं इस दौरान मेरी फैमिली और मेरे डॉक्टर्स की टीम ने मेरा बहुत खयाल रखा। मैं उन्हें दिल से शुक्रिया कहना चाहती हूं।’ वहीं सेलिना अपनी जिगरी दोस्त फ्रेंसिया रेसा को बहुत-बहुत शुक्रिया कह रही हैं। दरअसल, रेसा ने ही उन्हें अपनी एक किडनी दी है। सेलिना लिखती हैं, ‘और आखिर में मैं कहना चाहूंगी.. मेरी खूबसूरत दोस्त को बहुत बहुत शुक्रिया। मेरी इस दोस्त ने मुझे अल्टिमेट गिफ्ट दिया है। वहीं उन्होंने मेरे लिए अपनी किड्नी का बलिदान दिया है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं। आईलवयू सिस्टर’