अंतर्राष्‍ट्रीय पॉप स्‍टार केटी पेरी इंस्‍टाग्राम पर शेयर की गई एक तस्‍वीर की वजह से लोगों के निशाने पर आ गई हैं। केटी ने बुधवार (19 अप्रैल) को इंस्‍टाग्राम प्रोफाइल पर बुरी ताकतों की विनाशक, काली मां की तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा, ”current mood (वर्तमान मूड)।” बहुत से भारतीय यूजर्स को केटी की यह पोस्‍ट पसंद नहीं आई और उन्‍होंने केटी पेरी की आलोचना शुरू कर दी। एक यूजर ने कहा, ”भारतीय देवियों का अपमान मत कीजिए… इसे मूड नहीं कहा जा सकता…कुछ तो वैल्‍यूज रखिए। कृपया यह तस्‍वीर डिलीट कर दीजिए।” एक अन्‍य यूजर ने लिखा कि किसी धार्मिक तस्‍वीर का प्रयोग अपने मूड को दर्शाने के लिए ठीक नहीं है। एक इंस्‍टाग्राम यूजर ने कहा, ”यह हिंदू समुदाय के लिए थोड़ा आपत्तिजनक है क्‍योंकि इस तस्‍वीर और देवी के पीछे का अर्थ कुछ और प्रदर्शित करता है। पता नहीं आप क्‍या कहना चाहती थीं मगर यह शक्ति और बहादुरी का प्रतीक है।” केटी पेरी का नाम भारत के लिए कोई नया नहीं है, साल 2010 में उन्‍होंने रसेल ब्रांड से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार राजस्‍थान में विवाह किया था। अब वे दोनों साथ नहीं हैं।

केटी पेरी ने यह तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर साझा की थी। (Source: Instagram)

केटी पेरी की इस पोस्‍ट पर भारतीय और विदेशी यूजर्स के बीच तीखी बहस देखने को मिली, जिसमें अपशब्‍दों का खूब इस्‍तेमाल किया गया। कुछ यूजर्स ने केटी पेरी का बचाव करते हुए कहा कि इसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। एक फैन ने लिखा, ”मैम, प्‍लीज इस नफरत पर ध्‍यान मत दीजिए। हम में से कुछ ने हर बात पर असहज होने की आदत पाल ली है, यह एक राष्‍ट्रीय टाइम पास बन गया है।”

केटी पेरी की इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट:

current mood

A post shared by KATY PERRY (@katyperry) on