एक्टर सलमान खान के ‘बलात्‍कार की शिकार महिला’ वाले बयान का एक्ट्रेस पूजा बेदी ने समर्थन किया है। उन्होंने लिखा कि उन्हें उस बयान में ऐसा कुछ नहीं सुनाई दिया जिसपर विवाद होना चाहिए था। पूजा बेदी ने अपनी बात कहने के लिए चार ट्वीट किए।

पहला ट्वीट-

इसमें पूजा ने कहा, ‘क्या सलमान के बयान पर हो रहा विवाद सही है? अगर मैं कहूं की मैं हाथी की तरह मोटी हो गई हूं तो क्या PETA वाले मुझपर केस कर देंगे। क्या भारत कुछ ज्यादा ही संवेदनशील नहीं हो गया है?’

सलमान विवाद से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

दूसरा ट्वीट-


इसमें उन्होंने लिखा, ‘अगर सलमान ने शरीर की ऐसी हालत जिसमें शरीर पूरी तरह से टूट रहा हो और उससे मानसिक प्रभाव भी पड़ रहा हो को समझाने के लिए रेप का इस्तेमाल किया तो क्या वह गलत है ?’

तीसरा ट्वीट-


इसमें पूजा ने लिखा, ‘मानती हूं कि यह सही उपमा नहीं थी, पर रेप शरीर के लिए सबसे बुरी स्थिति होती है, जिसे कोई भी महसूस कर सकता है।’

चौथा ट्वीट-


इसमें उन्होंने लिखा, ‘समझदार व्यक्ति की तरह हमें समझना होगा कि इससे राजनीति से जुड़े लोगों और मीडिया वालों का फायदा हो रहा है।’
इससे पहले सलमान के पिता सलीम खान ने सलमान के बयान पर माफी मांगी थी। दिग्‍गज बॉलीवुड पटकथा लेखक सलीम ने Twitter पर लिखा कि सलमान ने जो कहा, वह गलत था। मगर उनका इरादा गलत नहीं था। सलमान खान ने कहा था उनकी फिल्‍म सुल्‍तान की शूटिंग के दौरान उन्‍हें इतनी थकान होती थी कि हालत ‘बलात्‍कार की शिकार महिला’ जैसी हो जाती थी।