प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई में भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर बॉलीवुड के कई सारे नामी सितारे इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी जब अपने दो शब्द कहने मंच पर आए तो उन्होनें अचानक हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘उरी- द सर्जिकल स्‍ट्राइक’ का एक डायलॉग बोलना शुरू किया। जब पीएम ने डायलॉग के साथ जनता से सवाल किया तो सब पीएम को हर्ष और उत्साह के साथ जवाब देते नजर आए।

पीएम मोदी द्वारा इस्तेमाल किए गए फिल्म उरी के डायलॉग से जहां जनता उनकी कायल हो गई, वहीं इस फिल्म के एक्टर विक्की कौशल पीएम मोदी के मुंह से अपनी फिल्म का संवाद सुन बेहद खुश हुए। ऐसे में विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का ये संवाद शेयर कर इसे जोश भरा कैप्शन भी दिया। लिंक शेयर कर विक्की ने लिखा ‘व्हॉट एन ऑनर।’ बता दें, कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों से पूछा- “How’s the Josh?” पहली बार में तो ज्‍यादा आवाजें नहीं उठीं पर दूसरी बार पूछने पर लोगों ने उत्‍साह से जवाब दिया, “High Sir”।

इसका वीडियो ट्विटर पर ANI ने साझा किया है जिसे रविवार सुबह तक करीब एक लाख लोगों ने देख लिया था। इस ट्वीट को अब तक 7 हजार से ज्‍यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं ढाई हजार से ज्‍यादा बार इस ट्वीट को रिट्वीट किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कभी ‘‘बेबसी’’ पर ध्यान केंद्रित करने वाली भारतीय फिल्में आज बहुत बदलाव देखने को मिल रहा है। आज के भारत में समस्याओं से ज्यादा समाधान हैं। मोदी ने कहा, ‘फिल्में और समाज एक दूसरे का प्रतिंबिंब हैं और सिनेमा की तरह भारत भी वक्त के साथ बदल रहा है। आप जो फिल्मों में देख रहे हैं वह समाज में होता है और समाज में जो होता है वह फिल्मों में दिखता है।’