बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर इन दिनों काफी बातें करते नज़र आ रहे हैं। आमिर खान ने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि फिल्म ‘पीके’ उनके दिल के बेहद करीब फिल्मों में एक है।
फिल्म ‘पीके’ में आमिर वह सब कुछ करते नज़र आ रहे हैं जो उन्होंने आज तक नहीं किया। इस फिल्म के लिए वह नंगे भी हो गए।
आमिर ने कहा कि अगर तीन साल पहले उनसे ‘न्यूड’ सीन करने के लिए कहा जाता, तो वह ऐसा नहीं कर पाते। आमिर खान की मानें तो ‘पीके’ की दमदार कहानी ही है जिसने उन्हें नंगा होने पर मजबूर कर दिया। हांलाकि आमिर को फिल्म में न्यूड सीन देने की वजह से कई कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।
आमिर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘जाहिर सी बात है कि हम सभी नग्न होना पसंद नहीं करेंगे, लेकिन मैंने जब यह कहानी सुनी तो मुझे यह इतनी रियल लगी कि मुझे यह महसूस ही नहीं हुआ कि न्यूड होना पर्दे पर भद्दा या बेतुका लगेगा.’
आमिर खान का फिल्म ‘पीके’ में एक अलग अंदाज़ देखने के लिए लोगों की उत्सुकता बढ़ चुकी है। इंतज़ार बस 19 दिसंबर का है जिस दिन यह फिल्म रिलीज़ होने जा रही है।