आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘पीके’ ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। यह फिल्म ओवरसीज में कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। इससे पहले बॉक्सऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा छूकर फिल्म ‘पीके’ बॉलीवुड में सबसे अधिक कमाई करने वाली बन गई है।

प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में फिल्म ‘पीके’ ने बॉक्सऑफिस पर लगभग 149 करोड़ की कमाई की है और इसमें भी सबसे ज्यादा कमाई अमेरिकी-कनाडाई क्षेत्रों से हुई है।

‘PK’ overseas box office collections (As of January 4, 2015)

North America (USA and Canada): Rs 62.33 crore
United Kingdom: Rs 20.21 crore
UAE/GCC: Rs 29.26 crore
Australia: Rs 10.29 crore
New Zealand: Rs 2.64 crore
Pakistan: N.A.
Malaysia: Rs 0.32 crore

Total collections (overseas): Rs 148.54 crore