अभिनेता आमिर खान की ‘पीके’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी ख़बर है। सूत्रों की मानें तो ‘पीके’ के टिकट रेट बढ़ा दिए गए हैं जिसके चलते कई सिंगल स्क्रीन्स में फिल्म को रिलीज नहीं किया जा रहा है।

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि आमिर खान की पीके को काफी ज्यादा कीमतों में बेचा जा रहा है।

टिकट के रेट 200 या उससे अधिक भी हो सकते हैं। आम जनता के लिए 200 रिपए बहुत ज्यादा है, ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि वह अपना मनोरंजन कैसे करेंगे?

आमिर खान की ‘पीके’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी ख़बर है। सूत्रों की मानें तो ‘पीके’ के टिकट रेट बढ़ा दिए गए हैं

 

पिछले साल धूम 3 की टिकट की कीमतों को लेकर भी इस तरह की काफी खबरें आई थीं। लेकिन आमिर ने इन सभी खबरों को गलत ठहराते हुए कहा कि टिकट की कीमतें नहीं बढ़ाई गई हैं।

टिकट के रेट 200 या उससे अधिक भी हो सकते हैं।

 

 

देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म ‘पीके’ की टिकट रेट सच में बढ़ती है या फिर फिल्म के प्रमोशन का ये भी एक तरीका है।