Sandakozhi 2 Tamil Full Movie Online: तमिल फिल्म Sandakozhi 2 थियेटर में रिलीज होने के कुछ ही घंटे बाद ऑनलाइन लीक हो गई है। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म ने 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। पाइरेटेड बेवसाइट तमिलरॉकर्स ने फिल्म को इंटरनेट पर लीक किया है। फिल्म के लीक होने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। sandakozhi 2 फिल्म के लीक होने से मेकर्स के गहरा सदमा लगा है। फिल्म क्रिटिक्स और पब्लिक के अच्छे कमेंट्स हासिल करने में सफल रही है।
sandakozhi 2 का लेखन और निर्देशन एन लिंगुस्वामी ने किया है। फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म sandakozhi का सीक्वल है। फिल्म में विशाल कृष्णा और कीर्थी सुरेश लीड भूमिका में हैं। लिंगुस्वामी पारिवारिक फिल्मों को देने के लिए जाने जाते हैं। फिल्म के मेकर्स sandakozhi 2 को डब कर तेलगु भाषा में Pandem Kodi 2 के नाम से रिलीज करने की सोच रहे हैं।
sandakozhi 2 एक्शन और रोमांस प्रेमियों के लिए पैमानों पर एकदम फिट बैठती है। फिल्म में ड्रामा और इमोशन्स भी हैं। विशाल और वीरालक्ष्मी अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस मिलने के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने में सफल हो सकती है। हालांकि फिल्म रिलीज के कुछ घंटों के बाद ही तमिलरॉकर्स के अलावा कई अन्य बेवसाइट्स में उपलब्ध हो गई थी।
फिल्म का निर्माण पेन इंडिया के साथ मिलकर खुद एक्टर विशाल ने किया है। जबकि फिल्म में म्यूजिक युवान शंकर राजा ने दिया है। इन्होनें फिल्म sandakozhi में भी म्यूजिक दिया था। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब कोई साउथ फिल्म ऑनलाइन लीक हुई है इसके पहले ‘सीमा राजा’ और रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘काला’ भी लीक हो चुकी है।