दिल्ली के जंतर-मंतर पर मुस्लिम विरोधी नारेबाजी करने पर हिंदू रक्षा दल के संस्थापक पिंकी चौधरी ने जिम्मेदारी ली है कि वहां सभी हिंदू रक्षा दल के ही कार्यकर्ता थे। मामले को लेकर पुलिस भी पिंकी चौधरी की तलाश में लगी हुई है। जंतर-मंतर पर हुई नारेबाजी को लेकर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता पिंकी चौधरी ने एबीपी न्यूज के डिबेट शो में भी चर्चा की। बातचीत के दौरान ही पिंकी चौधरी न्यूज एंकर से भिड़ गए और कहने लगे कि आप जैसे लोगों के कारण ही धरती पर इस्लाम फैल रहा है। उनकी इन बातों को लेकर न्यूज एंकर ने भी लताड़ लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
डिबेट शो में न्यूज एंकर ने सवाल किया कि जो आपने कानून का उल्लंघन किया है, उसकी सजा भुगतने के लिए तैयार हैं आप? इसके जवाब में हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता पिंकी चौधरी ने कहा, “हम नहीं मानते, मौलाना शाद पर कानून लगवाकर दिखाइये।” पिंकी चौधरी की इस बात पर न्यूज एंकर भी जवाब देने से पीछे नहीं हटे।
न्यूज एंकर विकास भदौरिया ने पिंकी चौधरी पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, “आप अपनी बात कीजिए ना, आपने सबका ठेका लिया हुआ है क्या?” दूसरी ओर पिंकी चौधरी ने आगे कहा, “सभी लोगों ने जो अपना-अपना माना है ना, इसलिए ही ये हिंदू विहीन होता जा रहा है। हम आपकी बातें मानने वाले नहीं हैं।”
देश की मीडिया और पत्रकारों के यही तेवर रहे तो धर्म के ऐसे फ़र्ज़ी ठेकेदार, ये गुंडे दुम दबा कर भागेंगे। शाबाश @vikasbha pic.twitter.com/MrFPp1HyCs
— Vinod Kapri (@vinodkapri) August 10, 2021
पिंकी चौधरी ने अपने बयान में आगे कहा, “हम जिस धर्म में पैदा हुए हैं, उसी धर्म का काम करेंगे।” वहीं न्यूज एंकर ने हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता पर भड़कते हुए कहा, “आप जैसी 10 हजार पीढ़ियां आईं और चली गईं, हिंदुत्व ऐसे ही रहेगा। आप जैसे ठेकेदारों की जरूरत नहीं है और आप इतने बड़े सूरमा हैं।”
न्यूज एंकर यहीं नहीं रुके। उन्होंने पिंकी चौधरी पर भड़कते हुए आगे कहा, “आपने जंतर-मंतर पर जाकर हिंदुत्व की सेवा की है ना, आप अपना पता बताइये। आप कहां पर है।” वहीं पिंकी चौधरी ने न्यूज एंकर से भिड़ते हुए कहा, “आप जैसे लोगों की वजह से ही धरती पर इस्लाम का कब्जा हो रहा है।”
पिंकी चौधरी और न्यूज एंकर विकास भदौरिया की बहस यहीं नहीं रुकी। जहां एक तरफ न्यूज एंकर ने उनसे उनका पता पूछा तो वहीं दूसरी ओर पिंकी चौधरी ने कहा, “आप भेजकर देख लो, 24 घंटे क्या 48 घंटे में भेजकर देख लो, चैलेंज है मेरा।” इतना कहकर हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष डिबेट बीच में ही छोड़कर चले गए।