अभिनेत्री तापसी पुन्नू इस बात से बहुत दुखी हैं कि ऐसे समय में जब महिलायें अपनी पारंपरिक छवि को तोड़ रही हैं और पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना रही है, हमारे यहां अभी भी महिला-पुरुष की बराबरी के मसले पर विचार विमर्श ही चल रहा है। तापसी ने एक साक्षात्कार में कहा, महिला-पुरुष की बराबरी वाली बहसें वास्तव में बहुत दुखद हैं। आज की दुनिया में यह बहुत दुख की बात है कि हम अभी भी इस पर बहस कर रहे हैं। गौरतलब है कि अनिरुद्ध राय चौधरी के निर्देशन में आने वाली फिल्म पिंक में अभिनेत्री पुन्नू छेड़छाड़ से पीड़ित महिला का किरदार अदा कर रही हैं।

Amitabh Bachchan, Shoojit Sircar, Pink, Pink Amitabh Bachchan, amitabh bachchan pink, Pink Shoojit Sircar, shoojit sircar pink, Pink Aniruddha Roy Chaudhary, aniruddha rou chaudhary pink, Shoojit Sircar Amitabh Bachchan
फिल्म का निर्माण फिल्म ‘पिकू’ के निर्देशक शूजीत सरकार द्वारा किया जा रहा है।

दिल्ली की रहने वाली 29 वर्षीय तापसी ने बताया कि इस फिल्म के किरदार की तरह वह भी महसूस करती है कि भले ही पिछले कुछ सालों में छेड़छाड़ के मामले ज्यादा खराब नहीं हुये हैं, लेकिन अब इस तरह के मामले ज्यादा उजागर होते हैं और उन पर पहले से ज्यादा चर्चा होती है। उन्होंने कहा, हो सकता है कि छेड़छाड़ के मामले ज्यादा नहीं बिगड़े हों, लेकिन अब उन्हें ज्यादा तवज्जो मिलती है। लोग अब ऐसी घटनाओं का संज्ञान लेते हैं और अब इन्हें मीडिया की ज्यादा कवरेज भी मिलती है। छेड़छाड़ की पीड़ित लड़कियां अब बाहर निकल रही हैं और पहले से ज्यादा खुल रही हैं। हालांकि इसके साथ ही कुछ लोग इन कानूनों का दुष्प्रयोग भी करते हैं। इसमें सभी तरह की बातें शामिल होती हैं।

पिंक का ट्रेलर रिलीज
पिंक का ट्रेलर रिलीज

आने वाली फिल्म पिंक में कीर्ति कुलहरी और अन्द्रेआ तरिअंग भी काम कर रही हैं। तापसी इसमें ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं, जिनके साथ कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की है और अब वह इस मामले में हमले के आरोपों का सामना कर रही हैं। इस कोर्ट-रूम ड्रामा-थ्रिलर फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन उनके वकील का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को फिल्ममेकर रश्मि शर्मा और फिल्मकार सुजित सरकार कर रहे हैं। इसमें पियूष मिश्रा, अंगद बेदी और घृतिमन चटर्जी ने भी काम किया है।

Read Also: आलिया भट्ट और वरुण धवन ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ के बाद अब ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में साथ आएंगे नजर, PHOTOS